मुंबईः जनवरी महीने के अंत में बैंक से जुड़े काम करने की सोच रहे लोगों के लिए यह जरूरी खबर है। बैंक कर्मचारियों के संगठनों ने 27 जनवरी को पूरे देश में बैंक हड़ताल करने का फैसला किया है। यह हड़ताल सप्ताह में पांच दिन काम और दो दिन छुट्टी की मांग को लेकर की जा रही है।
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने बताया है कि वे लंबे समय से सरकार से यह मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक इस पर कोई ठोस फैसला नहीं हुआ है। इसी वजह से उन्हें हड़ताल का रास्ता अपनाना पड़ा है। इससे पहले 4 जनवरी को ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कॉन्फेडरेशन ने भी एक बयान जारी कर नाराजगी जताई थी।
बैंक कर्मचारी की मांग क्या है ?
बैंक कर्मचारियों की मांग है कि बैंकों में भी बाकी सरकारी और वित्तीय संस्थानों की तरह सप्ताह में केवल पांच दिन काम हो। उनका कहना है कि शनिवार और रविवार दोनों दिन छुट्टी होनी चाहिए। अभी बैंक कर्मचारियों को रविवार और महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को छुट्टी मिलती है।
कर्मचारियों का यह भी कहना है कि वे सोमवार से शुक्रवार तक रोज 40 मिनट ज्यादा काम करने को तैयार हैं, ताकि काम के घंटों में कोई कमी न आए। उनका सवाल है कि जब रिजर्व बैंक, जीवन बीमा निगम और शेयर बाजार जैसे संस्थानों में पांच दिन काम होता है, तो बैंकों में ऐसा क्यों नहीं हो सकता।
इन दिनों बंद रहेंगे बैंक
अगर 27 जनवरी को बैंक हड़ताल होती है, तो खासकर पश्चिम बंगाल में लोगों को ज्यादा दिक्कत हो सकती है। वजह यह है कि उससे पहले और बाद में कई छुट्टियां पहले से तय हैं।
23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती है, इस दिन राज्य में बैंक बंद रहेंगे।
24 जनवरी को महीने का चौथा शनिवार है।
25 जनवरी रविवार है।
26 जनवरी गणतंत्र दिवस है, इस दिन पूरे देश में बैंक बंद रहते हैं।
अगर 27 जनवरी को भी बैंक बंद रहे, तो लगातार पांच दिन तक बैंकिंग कामकाज ठप रह सकता है। ऐसे में लोगों को सलाह दी जा रही है कि वे बैंक से जुड़े अपने जरूरी काम पहले ही निपटा लें।