मैं लड़ा तो अमेठी बनेगा राघोपुर, तेजस्वी को भागना पड़ेगा-प्रशांत किशोर

राघोपुर से प्रशांत किशोर का चुनावी शंखनाद, कहा राहुल की तरह तेजस्वी को दो सीटों से लड़ना पड़ जायेगा।

By श्वेता सिंह

Oct 11, 2025 18:16 IST

समाचार एई समय। बिहार चुनाव 2025 में सियासी हलचल तेज हो गई है। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव के गढ़ राघोपुर से चुनाव लड़ने का ऐलान कर सीधी चुनौती दी है। प्रशांत किशोर ने अपने राघोपुर दौरे पर कहा, "मैं राघोपुर जा रहा हूं... अभी सीट पर फैसला करना है। कल होने वाली केंद्रीय समिति की बैठक से पहले मैं वहां लोगों से मिलूंगा और उनकी राय जानूंगा। कल राघोपुर और अन्य सीटों पर फैसला लिया जाएगा। राघोपुर की जनता जो भी फैसला करेगी, वही होगा। उन्होंने कहा कि यदि राघोपुर की जनता चाहेगी तो वह वहां से चुनाव लड़ेंगे।

तेजस्वी को सीट छोड़कर भागना पड़ेगा

प्रशांत किशोर ने दावा किया कि अगर वह राघोपुर से चुनाव लड़ते हैं तो राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव को यह सीट छोड़कर भागना पड़ेगा। उन्होंने यहां तक कहा कि तेजस्वी यादव को दो सीटों से चुनाव लड़ना पड़ सकता है। प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव के संभावित राजनीतिक भविष्य की तुलना कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अमेठी के अनुभव से की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अमेठी छोड़कर वायनाड जाना पड़ा था लेकिन फिर भी वह अमेठी में हार गए।

चुनावी सभा में एनडीए के नेताओं पर निशाना साधा

बिहार विधानसभा चुनावों में एनडीए के नेताओं को ललकारते हुए प्रशांत किशोर ने कहा उन्हें अदालत मे चुनौती देने वाले लोग अब जनता की अदालत में आकर बताएं कि वे कहां से चुनाव लड़ेंगे। पीके ने सम्राट चौधरी, मंगल पांडे, दिलीप जायसवाल और अशोक चौधरी को भी ललकारा है। इन नेताओं ने उन्हें अदालत में चुनौती दी थी।

उन्होंने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि अब वे डरे हुए होंगे। तेजस्वी यादव को राघोपुर के लोगों ने वोट दिया था। उन्होंने उनके माता-पिता को सीएम बनाया और उन्हें डिप्टी सीएम बनाया। अब तेजस्वी को वहां के लोगों की कोई परवाह नहीं है।

प्रशांत किशोर का राघोपुर सीट से चुनाव लड़ने का बयान सियासी पारा बढ़ाने वाला है। राघोपुर से राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और मौजूदा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दोनों का मजबूत जुड़ाव रहा है। ये सीट राजद का गढ़ मानी जाती रही है। ऐसे में चुनाव रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर की संभावित एंट्री इस सीट के मुकाबले को बेहद दिलचस्प बना सकती है।

राघोपुर विधानसभा सीटः बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राघोपुर की सीट अब 'हॉट सीट' बन गयी है। जनसुराज के प्रशांत कुमार ने राघोपुर से चुनावी शंखनाद किया है। राघोपुर विधानसभा सीट बिहार के वैशाली जिले में आती है। 2020 के चुनाव में राघोपुर सीट से राजद (RJD) के तेजस्वी प्रसाद यादव ने जीत हासिल की थी। उन्होंने भाजपा (BJP) उम्मीदवार सतीश कुमार को कुल 38174 वोटों से हराया था। इस सीट पर कुल 195395 वोट डाले गये थे। राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 334823 पंंजीकृत मतदाता हैं।

Next Article
NDA का बिहार में प्रचंड विजय प्रदर्शन, INDIA गठबंधन हुआ धराशायी

Articles you may like: