बिहार में चुनाव प्रचार जोरों पर है। इसी बीच, बिहार के जाने माने एक्टर और भाजपा सांसद रवि किशन को शुक्रवार को कथित तौर पर फोन पर धमकी दी गई है। फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को आरा जिले के जौनिया गांव का निवासी अजय कुमार यादव बताया। इतना ही नहीं आरोप है कि उसने रवि किशन को जान से मारने की धमकी भी दी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, फोन कॉल रवि किशन के करीबी शिवम द्विवेदी ने उठाया था। फोन पर दूसरी तरफ मौजूद शख्स ने कहा, 'यादवों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर मैं रवि किशन को गोली मार दूंगा।' हालांकि शिवम का साफ दावा है कि रवि किशन ने कभी किसी समुदाय को ठेस पहुंचाने वाली बात नहीं कही है। सूत्रों के मुताबिक, धमकी देने वाले ने रवि किशन पर सांप्रदायिक टिप्पणी करने का आरोप लगाया था। आरोप यह भी है कि उस शख्स ने भगवान राम और अयोध्या मंदिर को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
इस घटना के बाद रवि किशन के करीबी शिवम द्विवेदी और पवन दुबे गुड़गांव गए और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की। उनकी ओर से लिखित शिकायत भी दर्ज कराई गई और रवि किशन की सुरक्षा बढ़ाने की भीअपील की गई है। पुलिस ने बताया कि धमकी देने वाले शख्स की लोकेशन और उसकी पहचान का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। इस धमकी भरे कॉल के बाद भाजपा सांसद का सुरक्षा घेरा पर्याप्त है या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है। अभिनेता से नेता बने रवि किशन बिहार में एक जानी मानी हस्ती हैं। चुनाव से ठीक पहले उन्हें धमकी भरे फोन कॉल आने से बिहार में हंगामा मच गया है।