ममता बनर्जी ने पुलिस को दी सख्त हिदायत, कहा - डरने से नहीं चलेगा काम, ठीक से हो नाका-जांच

स्थानीय पुलिस क्या कर रही है? वे आपकी पहुंच से कैसे निकल जा रहे हैं? - ममता बनर्जी ने उठाया सवाल

By Tuhina Mondal, Posted By : Moumita Bhattacharya

Dec 09, 2025 11:35 IST

सोमवार को कूचबिहार की प्रशासनिक बैठक से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) का पुलिस को और सक्रिय होने की हिदायत दी है। उन्होंने आदेश दिया है कि नाका जांच बढ़ाई जाए। इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर SIR के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि 'बांग्लार बाड़ी' परियोजना की दूसरी किस्त जनवरी के शुरुआत में जारी कर दी जाएगी।

सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रशासनिक बैठक के दौरान अपने संबोधन में कहा कि कूचबिहार जिले में भारत-बांग्लादेश की सीमा है। हमें यह देखना होगा कि यहां की कानून-व्यवस्था बनी रहे। किसी भी तरह की दखलंदाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट शब्दों में निर्देश देते हुए कहा कि इलाके में शांति और व्यवस्था बनी रहनी चाहिए। राज्य की प्रशासनिक प्रधान ने राज्य सरकार की परियोजना 'हमारा मुहल्ला, हमारा समाधान' के काम में तेजी लाने की जरूरत पर भी जोर दिया।

ममता बनर्जी ने उठाया सवाल - स्थानीय पुलिस क्या कर रही है?

इस साल कूचबिहार जिले की सीमावर्ती इलाके के रहने वाले उत्तम कुमार ब्रजवासी को गुवाहाटी से डाक के माध्यम से NRC का नोटिस भेजा गया था। उस बात का जिक्र करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि हम कोई भेदभाव या फर्क नहीं मानते हैं। कई राजबंशियों को असम से नोटिस भेजा गया है। हमने इसका विरोध किया।

ममता बनर्जी ने बांग्लादेश में सोनाली खातून को 'पुश बैक' करने के मुद्दे पर भी अपनी बात रखते हुए कहा कि बांग्लादेश में कई लोगों को बांग्ला भाषा बोलने की वजह से पुशबैक किया जा रहा है। स्थानीय पुलिस क्या कर रही है? वे आपकी पहुंच से कैसे निकल जा रहे हैं? बांग्लादेश में अभी भी चार लोग हैं जो भारतीय हैं।

नाम लिए बगैर गृह मंत्रालय पर साधा निशाना

इसके बाद ही ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य पुलिस से मेरा कहना है कि इतना डरने से काम नहीं चलेगा। मैं आपसे मारपीट करने के लिए नहीं कह रही हूं लेकिन प्रोएक्टिव बनें। अच्छी तरह से नाका-जांच हो। बॉर्डर से होकर बहुत लेन-देन हो रहा है। जो लोग सबसे ज्यादा आलोचना करते हैं वहीं अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभा रहे हैं।

जानकारों के मुताबिक नाम लिए बिना ममता बनर्जी ने एक बार फिर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मंत्रालय के अधीन आने वाले बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) की आलोचना की। उन्होंने कहा कि पुलिस को यह सुनिश्चित करना होगा कि दूसरे राज्य से आकर कोई मेरे राज्य से किसी को गिरफ्तार करके न ले जाए। अगर वे किसी अपराधी को लेने आते हैं तो उन्हें पहले राज्य को बताना पड़ेगा। किसी को चोर कहने से पहले यह देखना चाहिए कि वह वाकई में चोर या बदमाश है अथवा नहीं।

आखिर में ममता बनर्जी ने बताया कि 'बांग्लार बाड़ी' परियोजना के तहत 16 लाख लाभार्थियों को दूसरी किस्त जनवरी के शुरुआती 15 दिनों में दे दी जाएगी।

Prev Article
भारत-बांग्लादेश सीमा पर BSF जवानों की गोली से बांग्लादेशी तस्कर की मौत
Next Article
कितनी भी मांग लें माफी, पर इसकी कोई क्षमा नहीं - 'बंकिमदा' मुद्दे पर ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को घेरा

Articles you may like: