पिछले कुछ समय से लगातार कोलकाता के अलग-अलग हिस्सों में आग लगने की कई घटनाएं सामने आ चुकी है। शुक्रवार की भरी दुपहरिया में एक बार फिर से कोलकाता के तपसिया इलाके में सोफा बनाने के एक कारखाने में आग लग गयी। आग की ऊंची-ऊंची लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थी। हर तरफ काले धुएं का गुबार नजर आ रहा था।
घनी बस्ती वाला इलाका होने की वजह से लोगों में डर का माहौल छा गया था। घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर दमकल की 9 इंजन पहुंची। तुरंत ही युद्धकालिन तत्परता के साथ आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू हो गयी।
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कारखाना में सोफा बनाया जाता है जिस वजह से बड़ी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थों की मौजूदगी ने घटना की भयावहता को बढ़ा दिया है। लकड़ी, फोम, रेक्सिन और गोंद जैसे पदार्थ जो ज्वलनशील होते हैं और आग भी तेजी से फैलाते हैं, इनकी मौजूदगी की वजह से ही आग ने भीषण आकार ले लिया है।
कारखाना के अंदर से काला धुआं लगातार बाहर निकल रहा है। दमकल विभाग के कर्मियों ने बताया कि आग के मुख्य स्रोत तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। लेकिन खास ध्यान इस बात का रखा जा रहा है कि आग आसपास की इमारतों में न फैल जाए।
समाचार लिखे जाने तक, किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। हालांकि बड़ी मात्रा में नुकसान होने की आशंका जतायी जा रही है। प्राथमिक जांच में दमकल का अनुमान है कि शॉर्टसर्किट की वजह से आग लगी हो सकती है। फिलहाल आग लगने के कारण से ज्यादा उसे नियंत्रण में लाने की कोशिशें तेज की गयी हैं, ताकि यह आसपास के इलाके को अपनी चपेट में न ले सकें और नुकसान की मात्रा को कम से कम किया जा सकें।