सॉल्टलेक स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड - मामला वापस ले वरना... लगाया धमकी मिलने आरोप

शिकायतकर्ता का आरोप है कि एक अपरिचित नंबर से उन्हें फोन किया गया था और इस मामले को वापस ले लेने की धमकी दी गयी।

By Tuhina Mondal, Posted By : Moumita Bhattacharya

Dec 09, 2025 18:07 IST

सॉल्टलेक के दत्ताबाद में स्वर्ण व्यवसायी स्वपन कामिल्या (48) की हत्या के मामले में शिकायतकर्ता को धमकाने का आरोप सामने आया है। इस मामले में मंगलवार को उन्होंने विधानगर पुलिस में शिकायत दर्ज करवायी है। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दायर कर लिया है।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि एक अपरिचित नंबर से उन्हें फोन किया गया था और इस मामले को वापस ले लेने की धमकी दी गयी। साथ ही धमकाया गया कि अगर मामला वापस नहीं लिया गया तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। इस नई शिकायत के सामने आने के बाद इस 'हाई प्रोफाइल' मामले ने नया मोड़ लिया है।

आरोप है कि गत 28 अक्तूबर को दुकान से अपहरण कर लिया गया था। इसके बाद बागजोला खालपाड़ इलाके से उनका शव बरामद हुआ था। परिवार का आरोप है कि अपहरण कर व्यवसायी की हत्या की गयी थी। इस घटना में राजगंज के BDO प्रशांत बर्मण को मुख्य आरोपी बनाया गया है।

आरोप है कि BDO को संदेह था कि उनके घर से चोरी हुए गहने इस व्यवसायी की दुकान पर बेची गयी थी। इस वजह से व्यवसायी का अपहरण उससे मारपीट की गयी थी। प्राथमिक तौर पर इस मामले की जांच विधाननगर दक्षिण थाना की पुलिस कर रही थी। बाद में इस मामले की जांच की जिम्मेदारी जासूसी विभाग ने अपने कंधे पर ले ली।

इस घटना में सजल सरकार नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जो तृणमूल से बहिष्कृत नेता है। इसके अलावा और भी कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। निचली अदालत ने प्रशांत बर्मण को अग्रिम जमानत दे दी गयी है, जिसके खिलाफ पुलिस ने हाई कोर्ट में मामला दायर किया है।

Prev Article
परिवहन विभाग ने पुलकार को लेकर जारी किया दिशा-निर्देश - दी गयी कौन सी हिदायत?
Next Article
सियालदह और हावड़ा डिवीज़न में ट्रैक मेंटेनेंस और नॉन-इंटरलॉकिंग के कारण ट्रेन सेवा बाधित

Articles you may like: