रेसकोर्स के सामने फरारी का कहर: दो सफाईकर्मियों समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल

पिता-बेटा सवार थे कार में, तेज रफ्तार के कारण नियंत्रण खोने की आशंका; चारों का SSKM में इलाज जारी।

By शुभ्रजीत चक्रवर्ती, Posted by: श्वेता सिंह

Dec 10, 2025 11:27 IST

कोलकाताः रेसकोर्स के सामने बुधवार सुबह एक भयानक हादसा हुआ। SSKM हॉस्पिटल की तरफ से आ रही एक महंगी फरारी कार (स्पोर्ट्स वर्जन) ने रेसकोर्स के सामने दो महिला सफाई कर्मचारियों को टक्कर मार दी। इसके बाद कार सड़क किनारे एक लैंप पोस्ट से जा टकराई और 700 से 800 मीटर आगे जाकर पलट गई। ड्राइवर और पैसेंजर, कुल दो लोग घायल हो गए। उन्हें और दो सफाई कर्मचारियों को पुलिस ने बचाया और SSKM हॉस्पिटल ले गई। अभी उनका वहां इलाज चल रहा है।

पता चला है कि जिस कार का एक्सीडेंट हुआ, उसमें पिता और बेटा सवार थे। हालांकि, उनकी पहचान अभी नहीं हो पायी है। अभी तक यह पता चला है कि कार की स्पीड बहुत तेज थी। इस वजह से वह आउट ऑफ कंट्रोल हो गई। ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि नियंत्रण खोने की वजह से ही यह हादसा हुआ है। हालांकि पुलिस ने कहा कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जाएगी। उसके बाद ही कोई पक्की टिप्पणी करना संभव होगा। फरारी कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई है। पुलिस इलाके के सभी CCTV फुटेज की जांच कर पता लगायेगी कि यह हादसा कैसे हुआ।

Prev Article
नॉन-इंटरलॉकिंग के काम के कारण, हावड़ा डिविजन में कई ट्रेनें रद्द, यात्रियों को होगी परेशानी
Next Article
सियालदह और हावड़ा डिवीज़न में ट्रैक मेंटेनेंस और नॉन-इंटरलॉकिंग के कारण ट्रेन सेवा बाधित

Articles you may like: