कोलकाताः बुधवार की मध्य रात वर्ष 2025 की अंतिम रात को एक यादगार बन गयी। जैसे-जैसे घड़ी की सुई आधी रात के करीब बढ़ती गयी, वैसे-वैसे लोगों में नववर्ष 2026 के स्वागत को लेकर उत्साह और उमंग चरम पर पहुंचता गया। जैसे ही रात 12 बजा वैसे ही शहर से लेकर गांव तक जश्न का माहौल बन गया। कोलकाता में मध्य रात पटाखों की गूंज सुनाई पड़ी। लोगों ने नया साल 2026 का स्वागत किया और एक-दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं दी। युवाओं की मस्ती ने माहौल को और भी रंगीन बना दिया। विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से भी अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
नये साल के स्वागत को लेकर शहर के प्रमुख होटल, पिकनिक स्पॉट और रेस्तरां सज-धज कर तैयार नजर आये। कहीं लजीज व्यंजनों की खुशबू थी, तो कहीं डीजे की धुन पर थिरकने की तैयारी। खासतौर पर पार्क स्ट्रीट में जश्न का धमाका दिखाई पड़ा। कई पर्यटन स्थलों पर जाकर लोगों ने नये साल के स्वागत के लिए जश्न मनाया। विशेषकर दीघा में नये साल को लेकर भीड़ रही। हालांकि कुछ लोगों का लक्ष्य नये साल में धार्मिक स्थलों पर जाकर पूजा अर्चना करने का है। दक्षिणेश्वर और काशीपुर के उद्यान बाटी में नया साल कल्पतरु उत्सव के रुप में मनाया जाता है। एक जनवरी को इन दोनों स्थलों पर भीड़ उमड़ेगी।
हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर
कोलकाता में नववर्ष के जश्न को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। इसके बावजूद लोगों ने सड़कों पर उतरकर लोगों ने जश्न मनाया। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दे गई थी।
ऑनलाइन ई-ग्रीटिंग्स का बढ़ा चलन
डिजिटल युग में पारंपरिक ग्रीटिंग कार्ड की मांग कम होती दिखी। इस बार ई-ग्रीटिंग्स का क्रेज ज्यादा रहा। युवा वर्ग व्हाट्सएप, फेसबुक, एक्स (ट्विटर) जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अपनों को नववर्ष की शुभकामनाएं भेजता नजर आया। त्वरित रिस्पांस मिलने से लोग खासे उत्साहित दिखे। नववर्ष को लेकर बाजारों में रौनक बनी रही। बुधवार की शाम गिफ्ट दुकान पर बच्चों और युवाओं की भीड़ देखने को मिली। टेडी बियर, आई लव यू लिखे मोमेंटो, गुलाब और गुलदस्तों की मांग अधिक रही। युवतियों के लिए पर्स और छोटे-छोटे आकर्षक उपहारों की भी अच्छी बिक्री हुई। खासकर गुलाब के फूलों और सजे हुए गुलदस्तों की मांग बाजार में सबसे ज्यादा रही। कुल मिलाकर, उत्साह, उमंग और उम्मीदों के साथ जमुई ने नववर्ष 2026 का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।