कोलकाता: मंगलवार सुबह-सुबह कोलकाता मेट्रो की ब्लू लाइन पर बिजली आपूर्ति में गड़बड़ी हो गई। इसकी वजह से सुबह करीब सात बजे दफ्तर जाने के समय रोजाना मेट्रो से सफर करने वाले कई यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। हालांकि लगभग दो घंटे बाद, सुबह पौने नौ बजे के करीब मेट्रो सेवा फिर से सामान्य हो गई। इस समय दक्षिणेश्वर से लेकर शहीद खुदीराम स्टेशन तक मेट्रो ट्रेनें सामान्य रूप से चल रही हैं।
सुरंग के अंदर अचानक रुक गई ट्रेन
सूत्रों के अनुसार, मंगलवार सुबह नेताजी भवन और रवींद्र सदन मेट्रो स्टेशनों के बीच सुरंग के भीतर एक मेट्रो ट्रेन अचानक खड़ी हो गई। ट्रेन रुकते ही यात्रियों के बीच घबराहट फैल गई। हालांकि मेट्रो अधिकारियों की तत्परता से स्थिति को संभाल लिया गया। सुरंग के भीतर फंसे सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से पैदल चलाकर नेताजी भवन स्टेशन तक बाहर निकाल लिया गया।
किन स्टेशनों के बीच बंद रही मेट्रो सेवा?
मेट्रो रेल सूत्रों के मुताबिक, बिजली आपूर्ति में समस्या के चलते सेंट्रल स्टेशन से महानायक उत्तम कुमार स्टेशन तक करीब पौने एक घंटे तक मेट्रो सेवा पूरी तरह बंद रही। इसके बाद आंशिक रूप से मेट्रो परिचालन शुरू किया गया।इस दौरान मैदान से दक्षिणेश्वर और महानायक उत्तम कुमार से शहीद खुदीराम स्टेशन के बीच मेट्रो ट्रेनें चलाई जा रही थीं।
अब स्थिति पूरी तरह सामान्य
मेट्रो रेल प्रशासन ने बताया कि बिजली आपूर्ति में आई खराबी के कारण ही दिन के व्यस्त समय में मेट्रो सेवा बाधित हुई। इंजीनियरों ने युद्धस्तर पर मरम्मत का काम कर हालात को काबू में किया। फिलहाल मेट्रो सेवा पूरी तरह सामान्य हो चुकी है और सभी रूट पर ट्रेनें नियमित रूप से चल रही हैं।