सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। दो गाड़ियों के आमने-सामने टकराने के बाद आग लग गई। उस आग में पांच लोगों की जलकर मौत हो गई। यह घटना उत्तर प्रदेश के बाराबंकी इलाके की है। बुधवार को यह हादसा वहां के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतकों में 2 महिलाएं और 2 बच्चे हैं। इस घटना में 4 लोग घायल हुए हैं। यह दुर्घटना बुधवार शाम को सुबेहाना थाना क्षेत्र में घटित हुई।
सुबेहाना थाना की पुलिस ने बताया कि लखनऊ से अजमगढ़ की ओर जा रही एक मारुति सुजुकी ब्रेज़ा कार थी। विपरीत दिशा से आ रही वैगन-आर कार से इसका आमना-सामना हुआ। इसके बाद दोनों कारों में आग लग गई। घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई। उन दोनों कारों में मौजूद अन्य सात लोगों को बचाया गया और बराबंकी अस्पताल ले जाया गया। वहां तीन और लोगों की मौत हो गई।
सूत्रों के अनुसार, वैगन-आर गाड़ी में एक महिला, उसका पति और तीन बच्चे थे। घटनास्थल पर ही उस महिला और उसकी एक बेटी की मौत हो गई। अस्पताल में एक और बच्चा भी मृत हो गया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, दोनों गाड़ियों के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई यात्री लगभग 20 मीटर दूर छिटक गए। टक्कर लगने के बाद दोनों गाड़ियाँ पूरी तरह से जल गईं। आग की लपटें कुछ फीट ऊपर उठ गईं।
पुलिस और बचाव कर्मियों के आने से पहले ही स्थानीय लोग उन गाड़ियों के यात्रियों को निकाल चुके थे। बाद में दमकल दल की एक टीम ने आग पर काबू पाया।
बराबांकी के पुलिस सुप्रीटेंडेंट अजित विजयवर्गी ने बताया कि किन वजहों से दो गाड़ियों के बीच टक्कर हुई, इसका पता लगाने के लिए जांच चल रही है। उन्होंने बताया कि घायलों की स्थिति गंभीर है।