चेन्नई: तमिलनाडु के करूर में हुई भगदड़ की घटना में अभिनेता विजय को CBI ने तलब किया है। इस महीने की 12 तारीख, यानी सोमवार को उन्हें CBI के मुख्यालय में पेश होने का निर्देश दिया गया है।
पिछले साल सितंबर में तमिलगा वेत्री कड़गम (TVK) ने तमिलनाडु में एक राजनीतिक जनसभा का आयोजन किया था। इस सभा के दौरान भगदड़ मच गई। जिसमें कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर केंद्रीय जांच एजेंसी CBI ने जांच की। इसके बाद पहली बार अभिनेता विजय को पूछताछ के लिए CBI मुख्यालय बुलाया गया है।
CBI के अनुसार 27 सितंबर को करूर में हुई उस सभा में केवल 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था थी लेकिन वहां लगभग 30 हजार लोग पहुंच गए थे। अत्यधिक भीड़ के कारण भगदड़ की स्थिति बन गई। इस हादसे में कम से कम 41 लोगों की जान चली गई और 60 से ज्यादा लोग घायल हुए। यह भी आरोप लगा था कि उस दिन सभा में पीने के पानी और खाने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी।
जांच में यह भी सामने आया है कि घटना वाले दिन विजय को दोपहर 12 बजे सभा स्थल पर पहुंचना था लेकिन वे शाम करीब 7 बजे पहुंचे। तेज धूप और भारी भीड़ में लंबे समय तक खड़े रहने के कारण लोग अपना धैर्य खो बैठे। विजय के पहुंचते ही उन्हें देखने के लिए लोगों में अफरा-तफरी मच गई और धक्का-मुक्की शुरू हो गई। हालात काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा। लेकिन भीड़ के दबाव में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण से बाहर हो गई।
इस घटना के बाद मद्रास हाईकोर्ट ने एक विशेष जांच टीम (SIT) बनाने का आदेश दिया था। जांच में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए बाद में सुप्रीम कोर्ट ने यह मामला CBI को सौंप दिया। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त समिति की निगरानी में इस पूरे मामले की जांच चल रही है।