🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

गुरुग्राम में खिलौना बंदूक दिखाकर स्कूल छात्र के अपहरण की कोशिश, 4 आरोपी गिरफ्तार

By देबार्घ्य भट्टाचार्य, Posted by: प्रियंका कानू

Dec 17, 2025 17:27 IST

गुरुग्राम: गुरुग्राम में खिलौना बंदूक दिखाकर एक स्कूल छात्र के अपहरण की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह घटना सोमवार को हुई थी इसके मामले की जांच के बाद पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। सभी अभियुक्त कॉलेज के छात्र बताए जा रहे हैं। घटना के दौरान सड़क पर अचानक एक एसयूवी ने स्कूल वैन का रास्ता रोक लिया। इसके बाद चार युवक गाड़ी से उतरे और बंदूक तान दी। उन्होंने स्कूल वैन से एक छात्र को जबरन नीचे खींचकर अपहरण की कोशिश की। हालांकि बाद में पता चला कि जिस बंदूक से डराया जा रहा था वह नकली (खिलौना) बंदूक थी।

इस मामले में बारहवीं कक्षा के छात्र ध्रुव धानिया के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार छात्रों की स्कूल में परीक्षा चल रही थी और परीक्षा समाप्त होने के बाद वे स्कूल वैन से घर लौट रहे थे। इसी दौरान दो फॉर्च्यूनर गाड़ियों में सवार चार युवक वहां पहुंचे। आरोप है कि उन्होंने बंदूक तानकर वैन का शीशा तोड़ दिया और ध्रुव को जान से मारने की धमकी भी दी। स्थिति बिगड़ते देख स्कूल वैन चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी को पास की पुलिस चौकी तक पहुंचा दिया। पुलिस को आता देख अभियुक्त मौके से फरार हो गया।

जांच के आधार पर पुलिस ने पंकज (23), नीरज (20), प्रिंस (20) और हिमांशु (22) को गिरफ्तार किया। सभी अभियुक्त कॉलेज के छात्र और यह घटना किसी पुराने विवाद का नतीजा है। अभियुक्त पंकज के भाई लक्ष्मण और ध्रुव के परिवार के बीच पहले किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। उसी रंजिश में ध्रुव को डराने के लिए इस वारदात की योजना बनाई गई। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई दोनों फॉर्च्यूनर गाड़ियां, एक लाठी और खिलौना बंदूक भी जब्त कर ली है।

Prev Article
देहरादून में घर में घुसकर पत्रकार की हत्या, पुलिस ने शुरू की जांच
Next Article
नैनीताल में खाई में गिरी कार, तीन पर्यटकों की मौत, दो घायल

Articles you may like: