देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सोमवार रात लगभग 10 बजे एक पत्रकार की घर में घुसकर हत्या कर देने की घटना ने सनसनी फैला दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक पत्रकार का नाम पंकज मिश्रा है। इस मामले में राजपुर थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज की गई है। शिकायत में अमित सहगल नामक व्यक्ति के खिलाफ आरोप लगाया गया है। सोमवार रात देहरादून के दून बिहार क्षेत्र के जाखाने में पंकज के घर अमित सहगल और कुछ अन्य लोग जबरदस्ती घुस आए। शिकायत में कहा गया है कि पंकज के साथ उनका विवाद हुआ और इसके बाद अमित और उनके साथियों ने पंकज के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी।
आरोप है कि उन्हें जमीन पर गिड़ाकर उनके बाएं ओर पेट पर लातें मारी गईं। मारपीट के कारण पंकज के मुंह से खून बहने लगा। घर के अन्य सदस्य उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए लेकिन कुछ ही समय बाद पंकज की मौत हो गई। घटना के बाद पंकज के भाई ने थाना में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में कहा गया कि मारपीट के अलावा आरोपियों ने पंकज और उनकी पत्नी के मोबाइल फोन भी छीन लिए। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। अभियुक्त अमित सहगल अभी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने कहा कि यह देखने के लिए जांच की जाएगी कि घटना किसी पुरानी दुश्मनी के कारण हुई है या इसके पीछे कोई और कारण है।