अहमदाबाद: आज अहमदाबाद के 10 निजी स्कूलों को बुधवार को ई-मेल के जरिए बम विस्फोट की धमकी मिली। हालांकि पुलिस द्वारा की गई तलाशी के बाद यह धमकी फर्जी (अफवाह) साबित हुई और कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। जोन-1 के पुलिस उपायुक्त हर्षद पटेल ने बताया कि सभी स्कूलों को एक जैसे संदेश वाले ई-मेल प्राप्त हुए थे। चूंकि धमकी दोपहर के समय की थी और सुबह की पाली समाप्त हो चुकी थी इसलिए एहतियातन स्कूलों ने दोपहर की पाली की छुट्टी घोषित कर दी।
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार सूचना सूचना मिलते ही पुलिस बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वॉड और एंटी-सैबोटाज टीमों ने स्कूलों में पहुंचकर गहन तलाशी अभियान चलाया। पटेल ने कहा कि ई-मेल में दावा किया गया था कि दोपहर के समय स्कूलों में बम विस्फोट किए जाएंगे। एहतियात के तौर पर स्कूलों ने दोपहर की पाली रद्द कर दी। उन्होंने आगे बताया कि हमारी टीमों ने सभी स्कूल परिसरों की पूरी तरह जांच की लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। अब साइबर क्राइम टीमें इन ई-मेल्स के स्रोत और इसके पीछे के लोगों की जांच कर रही हैं। मामला जांच के अधीन होने के कारण ई-मेल की सटीक सामग्री सार्वजनिक नहीं की गई है।