देहरादून: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में एक कार खाई में गिर गई जिसमें उत्तर प्रदेश के तीन पर्यटकों की मौत हो गई और दो अन्य के घायल है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार यह हादसा भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के पास निगलात क्षेत्र में हुआ।
सूचना मिलते ही पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव तथा राहत अभियान शुरू किया। पुलिस ने बताया कि तीनों पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई और दो घायल लोगों को खाई से बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस और प्रशासन इस घटना की विस्तृत जांच कर रहे हैं और आगे की जानकारी का इंतजार है।