जगन्नाथ मंदिर को आलोकित करने के लिए प्रकाश सज्जा परियोजना

By कौशिक दत्त, डॉ. अभिज्ञात

Nov 28, 2025 15:22 IST

पुरीः पुरानी जगन्नाथ मंदिर को नए रूप में सजाने के लिए श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (SJTA) ने एक नई परियोजना हाथ में ली है। प्रशासन ने यहां एक विशेष प्रकाश-सज्जा यानी इल्यूमिनेशन का प्रस्ताव दिया है। यह प्रकाश-सज्जा पूरी तरह मंदिर की परंपरागत और ऐतिहासिक गरिमा के अनुरूप होगी। परियोजना पूरी होने के बाद 12वीं शताब्दी में निर्मित यह मंदिर 10 किलोमीटर दूर से भी दिखाई देगा।

एसजेटीए के मुख्य प्रशासक अरविंद पाधी ने गुरुवार को बताया कि इस परियोजना का उद्देश्य मंदिर के ऐतिहासिक स्वरूप को सुरक्षित रखते हुए उसकी भव्यता को और बढ़ाना है। इस काम के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की है। प्रारंभिक चरण में इस पर 17 करोड़ 12 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है। इस कार्य के लिए ओडिशा सरकार से आर्थिक सहायता मांगी जाएगी, ऐसा भी मंदिर प्रशासन समिति ने कहा है।

बताया गया है कि हेरिटेज इल्यूमिनेशन प्रोजेक्ट के तहत पुरी के जगन्नाथ मंदिर को उच्च-शक्ति वाले LED प्रकाशों से सजाया जाएगा। इस परियोजना का लक्ष्य यह है कि रात में भी मंदिर की वास्तुकला और सौंदर्य सभी के सामने भली-भाँति उभरकर आए। मंदिर प्रशासन समिति ने इस कार्य को मंज़ूरी भी दे दी है।

श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन समिति के अनुसार मंदिर के गर्भगृह को छोड़कर बाकी सभी हिस्सों में प्रकाश-सज्जा की जाएगी। चारों मुख्य द्वारों के अलावा मंदिर परिसर में स्थित जगमोहन, नाट्यमंडप, भोगमंडप, आनंद बाज़ार, मेघनाद पच्चेरी, मंदिर की परिधि दीवार और अन्य छोटे मंदिरों में भी आधुनिक तकनीक आधारित प्रकाश-सज्जा की व्यवस्था की जाएगी। इससे रात में आने वाले भक्त मंदिर को और भी स्पष्ट तथा सुंदर रूप में देख सकेंगे। अधिकारियों का कहना है कि काम पूरा होने पर रात में जगन्नाथ मंदिर भक्तों के लिए और भी अधिक मनमोहक लगेगा।

Prev Article
सुकमा में आईडी धमाके में महिला पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल
Next Article
गोवा एयरपोर्ट पर इंडिगो की बड़ी परेशानी: 11 फ्लाइट रद्द, 25 उड़ानों में घंटों की देरी

Articles you may like: