बार्सिलोनाः दुनिया में फुटबॉल हो क्रिकेट हो या कोई और खेल हर जगह प्रचलित भाषा अंग्रेजी मानी जाती है क्योंकि इसे सबसे ज्यादा लोग समझते हैं। इसी वजह से वैश्विक खेल जगत में ज्यादातर स्टार खिलाड़ी अंग्रेजी में ही बातचीत करते हैं लेकिन लियोनेल मेस्सी उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से हैं जो अंग्रेजी नहीं बल्कि स्पैनिश में बात करते हैं। अपने करियर की शुरुआत से लेकर आज तक उन्होंने कभी सार्वजनिक रूप से अंग्रेज़ी में बात नहीं की। इतना ही नहीं 2023 से वे अमेरिका में खेल रहे हैं जहां मुख्य भाषा अंग्रेजी है फिर भी मेस्सी स्पैनिश में ही संवाद करते हैं। सवाल है वे अंग्रेजी क्यों नहीं बोलते?
हाल ही में मेस्सी ने अंग्रेजी न बोलने को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मैं अंग्रेजी में सहज नहीं हूं। मुझे अंग्रेजी बोलना पसंद नहीं है और मैं हर चीज स्पैनिश में करना पसंद करता हूं। अंग्रेजी के मामले में मेरा मानना है कि मैं समझ लेता हूं और लोग मेरी बात भी समझ लेते हैं।
मेस्सी ने अपने करियर की शुरुआत अर्जेंटीना में की जहां प्रमुख भाषा स्पैनिश है। इसके बाद वे बार्सिलोना गए वहां भी स्पैनिश ही मुख्य भाषा है। इस तरह उनका शुरुआती जीवन और करियर पूरी तरह स्पैनिश माहौल में बीता। बाद में उन्होंने दो सीजन PSG में खेले लेकिन वहां भी उन्होंने स्पैनिश बोलना नहीं छोड़ा।
आने वाला विश्व कप लियोनेल मेस्सी का आखिरी विश्व कप होगा इसकी घोषणा वह पहले ही कर चुके हैं। विश्व कप के बाद अर्जेंटीना की जर्सी में उन्हें शायद दोबारा न देखा जाए। दूसरी ओर इंटर मियामी ने 2028 तक मेस्सी के साथ अनुबंध किया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में इंटर मियामी के मालिक डेविड बेकहम ने बताया कि संन्यास के बाद मेस्सी बार्सिलोना के घरेलू मैदान कैंप नोउ के आसपास रहना चाहते हैं। अपने बचपन के क्लब के प्रति प्रेम के चलते उन्होंने यह फैसला लिया है।