नई दिल्लीः टीम इंडिया की देश की जर्सी हो या IPL, लाल गेंद हो या सीमित ओवर का क्रिकेट 14 साल के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी हर फॉर्मेट में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींच रहे हैं। लगातार रिकॉर्ड तोड़ने की उनकी आदत अब क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बन चुकी है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे यूथ ODI में वैभव ने 24 गेंदों में 68 रनों की तूफानी पारी खेली। इस पारी में उन्होंने एक चौका और 10 छक्के लगाए। इस धमाकेदार प्रदर्शन के दौरान उन्होंने यूथ ODI में सबसे तेज़ हाफ सेंचुरी का नया रिकॉर्ड बनाया।
इससे पहले यह रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम था। पंत ने 2016 में U-19 विश्वकप में नेपाल के खिलाफ 18 गेंदों में हाफ सेंचुरी बनाई थी। लेकिन अब वैभव ने केवल 15 गेंदों में हाफ सेंचुरी बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
वैभव इस श्रृंखला में स्टैंड-इन कप्तान के रूप में भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। पहले मैच में भले ही वह ज्यादा रन नहीं बना सके थे, लेकिन टीम को जीत दिलाई। दूसरे मैच में उन्होंने अपने बल्ले से ऐसा प्रदर्शन किया कि सभी दर्शक हैरान रह गए। भारतीय टीम ने 247 रनों का लक्ष्य हासिल किया, जिसमें वैभव की पारी निर्णायक साबित हुई।
इसके अलावा, वैभव के नाम यूथ ODI में सबसे तेज सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड भी है। 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने केवल 52 गेंदों में शतक लगाया था।
15 जनवरी से शुरू होने वाले U-19 ODI विश्वकप (ज़िम्बाब्वे और नामीबिया में आयोजित) से पहले यह तीन मैचों की दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला भारतीय टीम की तैयारी का अहम हिस्सा है।