ICC विश्व कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इस साल वह कीर्तिमान रचा है, जिसे आने वाली कई पीढ़ियां याद रखेंगी। इस समय अगर किसी की चर्चाएं हैं तो वह सिर्फ टीम इंडिया की है। क्या आपने कभी सोचा है कि जब टीम मैदान में अपना बल्ला घुमा रही होती है तब फिल्म 'चक दे इंडिया' के कबीर सर की तरह टीम इंडिया के कोच अमोल मजुमदार अपनी टीम तक अपनी बातों को कैसे पहुंचाते होंगे?
क्या वह भी कबीर खान की तरह बस इशारों में ही अपनी टीम को सारे निर्देश दे देते हैं? क्या आपने कभी यह सोचा कि टीम की कोई खिलाड़ी अगर कोच की कही बात का बिल्कुल उल्टा काम करें तो क्या होगा? हाल ही में एक टीवी शो के दौरान अमोल मजुमदार ने खुद इसका खुलासा किया।
भेजते हैं चिट
हाल ही में लोकप्रिय गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के एक एपिसोड में टीम इंडिया को आमंत्रित किया गया था। शो के दौरान होस्ट अमिताभ बच्चन ने जब कोच अमोल मजुमदार से पूछा कि मैदान में खेलती टीम तक आप अपनी बात कैसे पहुंचाते हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए अमोल मजुमदार ने कहा कि मैच के दौरान मैदान में मैं तो नहीं जा सकता लेकिन मैं छोटी-छोटी चिट्ठियां अपने खिलाड़ियों तक भेजता हूं।
उन्होंने बताया कि जब ड्रिंक ब्रेक होता है और 12वीं खिलाड़ी पानी लेकर मैदान में जाती है तब उसके हाथों में छोटे-छोटे चिट्स में अपने निर्देश लिखकर टीम तक भेज देता हूं। इसके साथ ही उन्होंने हरलीन द्योल से जुड़ा एक मजेदार किस्सा भी सुनाया।
पहले पूछता हूं - क्या समझी और क्या कहेगी?
कोच अमोल मजुमदार ने बताया कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमारा टेस्ट मैच चल रहा था। वह ऋचा घोष का डेब्यू मैच था और वह 50 रन बनाकर आराम से खेल रही थी। मैंने हरलीन द्योल से ऋचा तक मेरा संदेश पहुंचाने के लिए कहा। वह किसी वजह से मैदान में नहीं जा सकी।
मैंने थोड़ी देर बाद सुना कि वह बाउंड्री रोप के पास से चिल्लाते हुए कह रही है, 'ऋचा रिलैक्स होकर बैटिंग करना।' मैंने देखा कि मैंने हरलीन से जो कहा था वह उसका ठीक उल्टा बोल रही है। मैंने हरलीन द्योल से कहा था कि वह ऋचा से जाकर बोले कि सीरियस होकर बैटिंग करें। हमें 50 को 100 में तब्दील करना है।
कोच मजुमदार ने कहा कि इस घटना को लगभग 2 साल हो चुके हैं। लेकिन आज भी जब मुझे कोई संदेश हरलीन द्योल के माध्यम से किसी को देना होता है तो मैं पहले पूछता हूं - क्या समझी और क्या कहेगी?
बस फिर क्या था...सेट पर मौजूद होस्ट अमिताभ बच्चन समेत पूरी टीम इंडिया की खिलाड़ियों के बीच ठहाके गूंज उठे!