भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी का शतक

भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में बल्ले के बाद गेंद से भी दमदार प्रदर्शन किया। भारत ने यशस्वी, रोहित और कोहली के दम पर नौ विकेट से जीत दर्ज की। भारत इस तरह सीरीज 2-1 से अपने नाम करने में सफल रहा।

By देवदीप चक्रवर्ती, Posted by: लखन भारती

Dec 06, 2025 23:20 IST

भारत ने जीती सीरीज

भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल के शतक और रोहित शर्मा तथा विराट कोहली के अर्धशतकों की मदद से दक्षिण अफ्रीका को तीसरे वनडे मैच में नौ विकेट से हराया। भारत ने इसके साथ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए क्विंटन डिकॉक के 106 रनों की बदौलत 47.5 ओवर में 270 रन बनाए थे। भारत ने शीर्ष तीन बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी के दम पर 61 गेंद शेष रहते 39.5 ओवर में एक विकेट पर 271 रन बनाकर मैच तथा सीरीज अपने नाम की।

लक्ष्य का पीछा करते हुए यशस्वी और रोहित ने भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई और दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 155 रनों की साझेदारी की। रोहित ने इस दौरान अपने वनडे करियर का 61वां अर्धशतक लगाया और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20000 रन भी पूरे किए। रोहित 75 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मैदान पर विराट कोहली उतरे, जिनका बल्ला इस सीरीज में जमकर चला। कोहली और यशस्वी ने गियर बदलते हुए आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी की। यशस्वी ने अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

कोहली ने लगातार चौथे मैच में 50+ स्कोर बनाया। कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे में अर्धशतकीय पारी खेली थी। यशस्वी ने 121 गेंदों पर 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 116 रन और कोहली ने 45 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 65 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से एकमात्र सफलता केशव महाराज को मिली।

रोहित के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20 हजार रन पूरे

इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20 हजार रन पूरे कर लिए। इस उपलब्धि को हासिल करने वाले वह चौथे भारतीय बन गए। इससे पहले सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20 हजार रन का आंकड़ा छुआ।

बल्लेबाज रन

सचिन तेंदुलकर 34,357

विराट कोहली 27,910

राहुल द्रविड़ 24,208

रोहित शर्मा 20,000

Prev Article
तीसरे वनडे में केएल राहुल ने आजमाया ये टोटका, 750 दिन बाद भारत ने जीता टॉस
Next Article
शुभमन को तीन फॉर्मेट का कप्तान बनाना चाहिए ? सौरभ गांगुली ने दी कप्तान नीति अपनाने की सलाह

Articles you may like: