पाकिस्तान के परमाणु हथियार परीक्षण पर ट्रंप का विस्फोटक खुलासा

By एलिना दत्त, Posted by डॉ.अभिज्ञात

Nov 03, 2025 19:34 IST

वाशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने परमाणु हथियार परीक्षण को लेकर विस्फोटक खुलासा किया है। उनका दावा है कि पाकिस्तान गुप्त रूप से परमाणु हथियारों का परीक्षण कर रहा है।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ और भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के माहौल में ट्रंप के इस बयान से अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल मच गई है। ट्रंप ने यह भी कहा कि न केवल पाकिस्तान, बल्कि रूस, चीन और उत्तर कोरिया भी परमाणु परीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने यह तर्क दिया कि ऐसी स्थिति में अमेरिका को भी परीक्षण करना चाहिए।

एक संवाददाता से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा कि रूस और चीन परीक्षण कर रहे हैं, लेकिन वे इसकी जानकारी नहीं देते। हम अलग हैं। हम बताकर करते हैं। अगर हम न बताएं तो आप लोग खुद खबर बना देंगे। उनके यहां तो पत्रकार भी नहीं हैं, जो इन बातों को लिख सकें। उन्होंने आगे कहा कि हम परमाणु बम का परीक्षण करेंगे क्योंकि बाकी देश भी परीक्षण कर रहे हैं। उत्तर कोरिया और पाकिस्तान भी परीक्षण कर रहे हैं।

हाल ही में ट्रंप प्रशासन के भीतर नए सिरे से परमाणु हथियार परीक्षण शुरू करने पर चर्चा हुई है। इस बार पुराने दिनों की तरह बड़े विस्फोट नहीं, बल्कि आधुनिक और नियंत्रित तरीके से परीक्षण करने की संभावना पर विचार किया जा रहा है। रूस और चीन जैसे प्रतिद्वंद्वी देशों द्वारा परमाणु परीक्षण किए जाने की आशंका को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाने की सोचने की बात सामने आई है। इसी संदर्भ में ट्रंप ने अन्य देशों को चेतावनी भी दी है। उनका कहना है कि अमेरिका के पास किसी भी अन्य देश की तुलना में कहीं अधिक परमाणु हथियार हैं।

Prev Article
सोमवार तड़के अफगानिस्तान में भूकंप, 7 की मौत, 150 लोग घायल
Next Article
पाकिस्तान की न्यायव्यवस्था में 'गंभीर संकट', सुप्रीम कोर्ट के 2 न्यायाधीशों ने इस्तीफा दिया।

Articles you may like: