पाक अधिकृत कश्मीर में क्या हो रहा है? शहबाज शरीफ और असीम मुनीर के लिए बुरी खबर

पूरे पीओके में बंद का आह्वान, सड़कों पर उतरे हजारों लोग

By Amartya Lahiri, Posted by: Shweta Singh

Sep 29, 2025 19:50 IST

बलूचिस्तान के बाद इस्लामाबाद को एक और अलगाववादी आंदोलन का सामना करना पड़ सकता है। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर या पीओके धीरे-धीरे अशांत होता जा रहा है। पाकिस्तानी सशस्त्र बलों की मनमानी के विरोध में हजारों लोग सड़कों पर उतर आए हैं। अपनी मांगों को लेकर दबाव बनाने के लिए पूरे पीओके में बंद का आह्वान किया गया है।

उनकी मांगें क्या हैं?

नीमुल घाटी पब्लिक एक्शन कमेटी ने पाकिस्तान सरकार की लापरवाही और उदासीनता के विरोध में सोमवार (29 सितंबर) को बंद का आह्वान किया है। हालांकि इस्लामाबाद और उसकी सेना ने संकेत दिया है कि वे इस आंदोलन को बलपूर्वक दबाएंगे। इस दिन पाकिस्तानी सशस्त्र बलों ने क्षेत्र में अपना प्रभुत्व स्थापित करने के लिए एक फ्लैग मार्च भी किया।

नीलम वैली पब्लिक एक्शन कमेटी के नेता शौकत नवाज मीर ने मांग की है कि पाकिस्तान सरकार पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर के लोगों की लंबे समय से चली आ रही शिकायतों का समाधान करे। उनका आरोप है कि इस्लामाबाद पीओके के लोगों की उपेक्षा कर रहा है। व्यापक भ्रष्टाचार के भी आरोप हैं। इसके अलावा पीओके का दावा है कि उन्हें स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, बुनियादी ढांचे और शुद्ध पेयजल जैसे बुनियादी अधिकारों से वंचित रखा गया है।

Prev Article
प्रार्थना के दौरान अमेरिका के चर्च पर हमला, बंदूकधारी सहित 2 मरे, 8 घायल, ट्रम्प ने निंदा की
Next Article
पाकिस्तान की न्यायव्यवस्था में 'गंभीर संकट', सुप्रीम कोर्ट के 2 न्यायाधीशों ने इस्तीफा दिया।

Articles you may like: