काठमांडूः भारत सरकार ने नेपाल से अपने रिश्ते और मजबूत करते हुए उसके 48 जिलों के स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को 81 स्कूल बसें दान की हैं।
काठमांडू में भारतीय दूतावास ने बताया कि यह मदद नेपाल के साथ भारत की लंबे समय से चल रही साझेदारी और सहयोग का हिस्सा है। इन बसों को उन जिलों में भी भेजा गया, जो बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। बाढ़ प्रभावित जिलों में इलाम, झापा और उदयपुर (कोशी प्रदेश), हुम्ला, मुस्तांग, संखुवासभा, डार्चुला, बैतड़ी और अछाम शामिल हैं। दूतावास के मुताबिक पिछले 30 सालों में भारत ने नेपाल को कुल 381 स्कूल बसें दी हैं। इसका उद्देश्य बच्चों के लिए स्कूल तक पहुंच आसान बनाना और शिक्षा को बढ़ावा देना है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में नेपाल में भारी बारिश से जान-माल को क्षति पहुंची है। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अक्टूबर को नेपाल के लोगों के प्रति संवेदना जताते हुए कहा कि भारत हर संभव मदद के लिए तैयार है। मोदी ने X पर लिखा था कि नेपाल में भारी बारिश हुआ नुकसान दुखद है। हम इस मुश्किल समय में नेपाल के साथ खड़े हैं। भारत एक सच्चे पड़ोसी की तरह हर जरूरत में मदद करेगा। भारत पहले भी नेपाल की आपदाओं में मदद करता रहा है। 2015 के भूकंप और 2020 की बाढ़ में भी भारत ने नेपाल को तुरंत सहायता पहुंचाई थी।