जापान के प्रधानमंत्री इशिबा देंगे इस्तीफा, एक साल भी सत्ता में नहीं टिक पाए

By अमर्त्य लाहिड़ी

Sep 22, 2025 07:06 IST

एई समय, टोक्योः जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा इस्तीफा देने जा रहे हैं। जापान की सरकारी समाचार एजेंसी एनएचके सहित कई समाचार एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने सत्तारूढ़ एलडीपी पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है। जबकि उनके सत्ता में आने का एक साल भी पूरा नहीं हुआ है।


आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इशिबा ने कहा, 'मैंने लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है।'


उल्लेखनीय है कि पिछले कई दशकों से लगभग लगातार एलडीपी जापान पर शासन कर रही है। लेकिन हाल ही में संसद के दोनों सदनों में एलडीपी के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन ने बहुमत खो दिया है। उसके बाद ही इशिबा ने यह फैसला लिया। माना जा रहा है कि एलडीपी के भीतर दरार और गहरी न हो, इसलिए चुनावी हार के कुछ हफ्तों बाद उन्होंने यह कदम उठाया है। क्योंकि चुनावी हार की जिम्मेदारी लेने के लिए पार्टी के भीतर इशिबा पर दबाव लगातार बढ़ रहा था।


उम्मीद की जा रही है कि आज ही एक और प्रेस कॉन्फ्रेंस करके वे औपचारिक रूप से इस्तीफे की घोषणा करेंगे। उसके बाद बहुत जल्द उनके उत्तराधिकारी का चयन किया जाएगा।

Next Article
पाकिस्तान की न्यायव्यवस्था में 'गंभीर संकट', सुप्रीम कोर्ट के 2 न्यायाधीशों ने इस्तीफा दिया।

Articles you may like: