एक डॉलर के सिक्के पर होगा डोनाल्ड ट्रंप का चेहरा ?

डोनाल्ड ट्रंप के चेहरे वाले एक डॉलर के सिक्के का प्रस्ताव अमेरिका की आजादी की 250वीं सालगिरह के मौके पर चर्चा में है। यह सिक्का रोमन इतिहास के सुल्ला और सीजर के द्वारा चलाए गए सिक्कों की याद दिलाता है।

By लखन भारती

Oct 11, 2025 17:06 IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर वाले एक डॉलर के सिक्के का प्रस्ताव दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गया है। यह सिक्का 2026 में अमेरिका की आजादी की 250वीं सालगिरह के मौके पर जारी किया जा सकता है। लेकिन इस प्रस्ताव ने न सिर्फ सियासी हलकों में हलचल मचा दी है, बल्कि प्राचीन रोमन सिक्कों के अध्ययन करने वालों के बीच भी बहस छेड़ दी है। इतिहासकारों का कहना है कि ऐसा ही कुछ 2000 साल पहले रोम में हुआ था, जब सिक्कों पर जीवित लोगों की तस्वीरें छापने की शुरुआत हुई और रोमन गणतंत्र का पतन हो गया।


कैसा हो सकता है ट्रंप के चेहरे वाला सिक्का?

प्रस्तावित सिक्के के एक तरफ (जिसे 'ओबवर्स' कहते हैं) ट्रंप का चेहरा होगा, और दूसरी तरफ (जिसे 'रिवर्स' कहते हैं) उनकी मुट्ठी उठाए हुए तस्वीर होगी, और साथ में 'फाइट, फाइट, फाइट' शब्द लिखे होंगे। यह सिक्का अमेरिका की आजादी की 250वीं सालगिरह के जश्न का हिस्सा हो सकता है। लेकिन अमेरिका का एक पुराना कानून कहता है कि किसी जीवित व्यक्ति की तस्वीर को सरकारी बॉन्ड, नोट्स या करेंसी पर नहीं छापा जा सकता। अगर यह सिक्का बनता है, तो यह कानून का तकनीकी रूप से उल्लंघन नहीं करेगा, लेकिन यह पुरानी परंपराओं को जरूर तोड़ेगा।


Prev Article
चीनी वस्तुओं पर ट्रम्प के शुल्क की घोषणा के बाद दुनिया की विभिन्न क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट
Next Article
पाकिस्तान की न्यायव्यवस्था में 'गंभीर संकट', सुप्रीम कोर्ट के 2 न्यायाधीशों ने इस्तीफा दिया।

Articles you may like: