पिछले कुछ हफ्तों से विदेशी निवेशक भारतीय बाजार से लगातार अपना निवेश निकाल रहे थे। आखिरकार यह सिलसिला थम गया है। इस हफ्ते के कारोबारी सत्र में विदेशी निवेशकों ने फिर से भारतीय बाजार में बड़ी रकम लगाई है। उन्होंने 6 से 10 अक्टूबर के बीच 1,751 करोड़ रुपये का निवेश किया है। यह जानकारी नेशनल सिक्योरिटी डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) ने दी है।
विदेशी निवेशक जहां भारतीय बाजार से लगातार अपना निवेश निकाल रहे थे वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने इसकी भरपाई करने में अहम भूमिका निभाई। एनएसडीएल ने कहा कि इसकी वजह से बाजार की स्थिति को काफी हद तक नियंत्रित करना संभव हो पाया है। घरेलू निवेशकों के इस कदम ने बाजार में स्थिरता बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस हफ्ते विदेशी निवेशकों के इस कदम से बाजार की तेजी को बरकरार रखने में काफी मदद मिली है। इसलिए वैश्विक बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद इस हफ्ते पांच कारोबारी सत्रों में से चार में सेंसेक्स और निफ्टी 50 में तेजी आई है। सेंसेक्स और निफ्टी 50 ने मई के बाद सबसे ज्यादा साप्ताहिक बढ़त दर्ज की है।
विदेशी निवेशकों के निवेश के बारे में रेलिगेयर ब्रोकिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजीत मिश्रा ने कहा, "विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 6 से 10 अक्टूबर के बीच शानदार निवेश किया। अगर यह रुझान अगले हफ्ते भी जारी रहता है तो वैश्विक व्यापार में अस्थिरता के बावजूद भारतीय बाजार में तेजी का रुख बनाए रखने में मदद मिलेगी।"
सितंबर में विदेशी निवेशकों ने देश के बाजार से 23,885 करोड़ रुपये का निवेश निकाला। इस साल विदेशी निवेशकों ने कुल 1,56,611 करोड़ रुपये निकाले हैं।