सेंसेक्स 300 अंक टूटा, निफ्टी 50 में भी गिरावट जारी — जानें किस सेक्टर को लगा सबसे बड़ा झटका

तीनों प्रमुख सूचकांक लाल निशान में खुले और लगातार फिसलते रहे। निवेशकों में गिरावट को लेकर चिंता बढ़ती दिखी।

By अभिरूप दत्त, Posted by: श्वेता सिंह

Nov 04, 2025 17:52 IST

भारतीय शेयर बाजार में 4 नवम्बर (मंगलवार) की सुबह से ही गिरावट का दौर जारी है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी 50 और बैंक निफ्टी — तीनों प्रमुख सूचकांक लाल निशान में खुले और लगातार फिसलते रहे। निवेशकों में गिरावट को लेकर चिंता बढ़ती दिखी। सुबह 10 बजे तक बाजार लगभग 200 अंक टूट गया था जबकि 11:30 बजे तक सेंसेक्स में 300 अंकों से अधिक की गिरावट दर्ज की गई।

प्रमुख सूचकांकों की स्थिति

निफ्टी 50 सूचकांक सुबह 11:40 बजे तक करीब 110 अंक गिरकर 25,700 के नीचे चला गया। सेंसेक्स इस समय तक 300 अंक से अधिक गिरकर 83,665 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। बैंक निफ्टी में भी भारी गिरावट देखने को मिली, यह सूचकांक लगभग 290 अंक गिरकर 57,800 के आसपास पहुंच गया।

कुछ स्टॉक्स में बढ़त

गिरावट भरे बाजार में भी कुछ कंपनियों के शेयरों में मजबूती दिखी।

टाइटन कंपनी के शेयर में लगभग 2.45% की बढ़त रही।

भारती एयरटेल में 2% से अधिक उछाल दर्ज किया गया।

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड और एचडीएफसी लाइफ के शेयरों में भी तेजी रही।

एवेन्यू सुपरमार्ट्स (DMart) और बीपीसीएल के शेयरों में लगभग 1% की बढ़त दर्ज की गई।

इन शेयरों को लगा झटका

वहीं दूसरी ओर, कई प्रमुख कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट दर्ज की गई।

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन लगभग 3% टूटा।

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और सोलर इंडस्ट्रीज में क्रमशः 2.5% की गिरावट आई।

टाटा पावर और गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर भी कमजोर हुए, जिसमें गोदरेज कंज्यूमर करीब 1.88% गिरा। रिलायंस पावर के शेयर में सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली — दोपहर 12 बजे तक इसमें 6.72% की भारी गिरावट दर्ज की गई।

(समाचार एई समय कहीं भी निवेश संबंधी सलाह नहीं देता है। शेयर बाजार या किसी अन्य क्षेत्र में निवेश करना जोखिम भरा है। ऐसा करने से पहले ठीक से अध्ययन करने और विशेषज्ञ की सलाह लेने की सलाह दी जाती है। यह समाचार शैक्षिक और जागरूकता उद्देश्यों के लिए प्रकाशित की गयी है।)

Prev Article
एक हफ्ते में 55% की तेजी, इस हफ्ते भी फोकस में रहेंगे ये स्मॉल कैप स्टॉक
Next Article
वॉरेन बफेट का बड़ा निवेश फेरबदल: एप्पल में हिस्सेदारी घटाई, अल्फाबेट में झोंका अरबों डॉलर

Articles you may like: