सप्ताह की शुरुआत में भारतीय शेयर बाजार में हलचल देखने को मिल रही है। आगामी दिवाली से पहले निवेशकों को राहत मिली है। सोमवार को बैंकिंग और आईटी सेक्टर के शेयरों में भारी हलचल देखने को मिली। अन्य देशों के शेयरों में भी हलचल देखने को मिली है। निवेशकों की नजर तिमाही नतीजों के सीजन पर भी है। निवेशकों का मानना है कि इन सबका मिला-जुला असर भारतीय शेयर बाजार पर सकारात्मक पड़ा है।
सेंसेक्स में तेजी:
बीएसई सेंसेक्स 582.85 अंक या 0.72% की बढ़त के साथ 81,790.12 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज सबसे ज्यादा 639.25 अंकों की बढ़त दर्ज की गई। उस समय सूचकांक 81,846.42 अंक पर पहुंच गया था।
इस दिन एनएसई निफ्टी 50 में 183.40 अंक या 0.74 फीसदी की तेजी आई। सूचकांक फिर से 25,000 के स्तर से ऊपर पहुंच गया है। सोमवार को निफ्टी 50 25,077.65 अंक पर बंद हुआ था। लगातार 3 कारोबारी सत्रों में तेजी के चलते सूचकांक ने फिर से 25,000 का स्तर छू लिया है। सोमवार सुबह बाजार खुलने के कुछ देर बाद ही यानी 10 बजे तक सेंसेक्स 200 अंक चढ़ गया था। निफ्टी में भी करीब 62 अंकों की तेजी आई।
सोमवार को किन शेयरों में तेजी रही?
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फिनसर्व, इटरनल के शेयरों में सोमवार को तेजी रही । हालांकि इस दिन टाटा स्टील, अदानी पोर्ट्स, पावर ग्रिड, टाइटन जैसी कंपनियों के शेयरों को झटका लगा।
(समाचार एई समय कहीं भी निवेश की सलाह नहीं देता है। शेयर बाजार या किसी भी क्षेत्र में निवेश जोखिम भरा है। इससे पहले, उचित अध्ययन और विशेषज्ञ की सलाह लेने की सलाह दी जाती है। यह समाचार शैक्षिक और जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है।)