सितंबर 2025 में एसआईपी (SIP) के ज़रिए म्यूचुअल फंड में निवेश बढ़ा है। अगस्त के मुकाबले इसमें करीब 4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। अगस्त में एसआईपी के ज़रिए विभिन्न म्यूचुअल फंड में जहां ₹28,265 करोड़ का निवेश हुआ था। वहीं सितंबर में यह आंकड़ा बढ़कर ₹29,361 करोड़ हो गया है। इस बात की जानकारी एसोसिएशन फॉर म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) द्वारा जारी एक रिपोर्ट से मिली है।
इस रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त में विभिन्न म्यूचुअल फंडों में 8.98 करोड़ खातों के जरिए एसआईपी किए गए थे। सितंबर में विभिन्न फंडों में 9.25 करोड़ खातों से एसआईपी के ज़रिए रुपया जमा किया गया। इस वजह से, इस साल सितंबर में प्रबंधन के तहत एसआईपी एसेट अंडरमैनेजमेंट की राशि 15 लाख 52 हज़ार 303 करोड़ रुपए रही। जो म्यूचुअल फंड उद्योग की कुल परिसंपत्तियों का लगभग पांचवां हिस्सा है।
वर्ष 2025 के सितंबर में म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो की संख्या 25 करोड़ 19 लाख 23 हजार 162 रुपए है। सितंबर के फोलियो की संख्या बढ़कर 30 लाख 13 हजार 738 हुई। एसआईपी के माध्यम से निवेश में वृद्धि को लेकर एएमआफआई के चीफ एग्जिक्यूटिव वेंकट एन चलसानी ने कहा कि म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में वृद्धि की धारा सितंबर में भी बनी हुई है। इसकी परिसंपत्ति बढ़कर 75.61 लाख करोड़ पर पहुंच गयी है। पिछले 55 महीनों से लगातार इक्विटी फंड पॉजिटिव इनफ्लो में बनी हुई है। यह कदम लंबे समय के लिए परिसंपत्ति तैयार करने के लिए म्यूचुअल फंडों में विश्वास को दर्शाता है।
(समाचार एई समय कहीं भी निवेश के लिए सलाह नहीं देता। शेयर बाजार या किसी भी क्षेत्र में निवेश जोखिम के अधीन है। उससे पहले सही तरीके से पढ़ाई और विशेषज्ञ की सलाह वांछनीय है। यह खबर शिक्षा संबंधी और जागरूक करने के लिए प्रकाशित है।)