कम आय में घर चलाना पड़ता है? महीने में 2000 रुपये की बचत से भी होगा बहुत फायदा, देखिए

पिछले 18 वर्षों में बाजार और समग्र आर्थिक स्थिति कैसी रही?

By Abhirup Dutt, Posted by: Shweta Singh

Oct 12, 2025 00:46 IST

कमाई कम है लेकिन घर का खर्च भी है। दिन-ब-दिन चीजों के दाम भी बढ़ रहे हैं। इसके कारण कई लोग बचत के रास्ते से दूर हट जाते हैं लेकिन थोड़ी सी रकम की बचत भी भविष्य में अच्छा रिटर्न दे सकती है। अभी मेहनत करके थोड़ी-थोड़ी बचत करने से भी भविष्य के लिए कुछ जमा हो जाएगा।

यदि कोई हर महीने 2000 रुपये करके 18 साल तक SIP (Systematic Investment Plan) में निवेश करे तो अवधि पूरी होने पर वह कितने रुपये पा सकता है? इस मामले में कई शर्तों पर यह बात निर्भर कर सकती है। किस तरह के फंड में SIP किया गया है। 18 साल के अधिकांश समय में मार्केट और समग्र आर्थिक स्थिति कैसी थी। इस पर भी विचार की जरूरत है। हालांकि हिसाब करने के लिए पहले से ही कुछ शर्तें तय रखनी होंगी।

ऐसा होने पर अवधि पूरी होने पर हाथ में कितने रुपये मिलेंगे?

18 साल तक हर महीने 2000 रुपये जमा करने होंगे

18 साल के दौरान कभी पैसा नहीं निकाला जा सकेगा

औसत वार्षिक रिटर्न 12% माना जाएगा

कितने रुपये जमा हो सकते हैं?

हर महीने निवेश 2000 रुपये

निवेश की अवधि: 18 साल यानी कुल 216 महीने

यदि कोई व्यक्ति 2000 रुपये करके हर महीने 18 साल SIP करे और औसत वार्षिक रिटर्न 12% मिले तो उसके हाथ में 14 लाख रुपये के करीब आएगा। कुल निवेश होगा 4,32,000 रुपये। 18 साल के निवेश का रिटर्न होगा 9,91,457 रुपये। इस हिसाब से ही स्पष्ट है कि नियमित रूप से छोटी रकम का पैसा निवेश करने से भी लंबी अवधि में बड़ा रिटर्न मिल सकता है। अगर बाकी सब हिसाब एक तरफ रखकर 25 साल तक निवेश किया जा सके तो 6 लाख रुपये जमेगा और 28 लाख के करीब रिटर्न मिलेगा। इसका मतलब है कि सब मिलाकर हाथ में 34 लाख रुपये आएगा। हिसाब कहता है कि SIP जितने ज्यादा दिन तक किया जा सकेगा रिटर्न भी उतना ज्यादा हो सकता है।

(समाचार एई समय कहीं भी निवेश के लिए सलाह नहीं देता। शेयर बाजार या किसी भी क्षेत्र में निवेश जोखिम के अधीन है। उससे पहले सही तरीके से पढ़ाई और विशेषज्ञ की सलाह वांछनीय है। यह खबर शिक्षा संबंधी और जागरूक करने के लिए प्रकाशित है।)

Prev Article
विदेशी निवेश लौटते ही घरेलू बाजार में रौनक लौटी
Next Article
वॉरेन बफेट का बड़ा निवेश फेरबदल: एप्पल में हिस्सेदारी घटाई, अल्फाबेट में झोंका अरबों डॉलर

Articles you may like: