देश के शेयर बाजार ने फिर अपनी चाल बदल ली है और फिर से शुभ संकेत मिलने लगे हैं। अमेरिकी टैरिफ की मार झेल चुका बाजार वापस अपने रंग में लौटता दिख रहा है। बुधवार को देश के दो बेंचमार्क इंडेक्स के पॉइंट कम हुए थे। वहां से बृहस्पतिवार को खड़े हो गए सेंसेक्स और निफ्टी50। इस बढ़ोतरी के कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड कंपनियों का संयुक्त मार्केट कैपिटलाइजेशन 2 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है।
बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 0.48 प्रतिशत या 398 पॉइंट बढ़ा है। इसके कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का मुख्य सूचकांक 82 हजार 172 पॉइंट पर है। निफ्टी50 बृहस्पतिवार को 135 पॉइंट या 0.54 प्रतिशत बढ़ा है। इसके कारण नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का मुख्य सूचकांक 25 हजार 181 पॉइंट पर है। दो बेंचमार्क सूचकांकों के मिड कैप और स्मॉल कैप इंडेक्स की भी बढ़ोतरी हुई है। साथ ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में मिड कैप की 0.75 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। वहां स्मॉल कैप की बढ़ोतरी तुलना में कम (0.18 प्रतिशत) हुई है।
सेंसेक्स और निफ्टी50 के साथ-साथ दोनों एक्सचेंज में विभिन्न सेक्टोरल सूचकांकों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इस दिन सभी महत्वपूर्ण सेक्टोरल सूचकांकों की बढ़ोतरी हुई है। इनमें निफ्टी मेटल, निफ्टी कैपिटल मार्केट की 2 प्रतिशत से अधिक बढ़ोतरी हुई है। निफ्टी IT, निफ्टी इंडिया डिफेंस, निफ्टी कमोडिटीज की बढ़ोतरी 1 प्रतिशत से अधिक हुई है। निफ्टी बैंक, निफ्टी ऑटो, निफ्टी एमएनसी, निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी एनर्जी, निफ्टी ऑयल एंड गैस सेक्टोरल सूचकांक की बढ़ोतरी 0.20 से 0.50 प्रतिशत के बीच हुई है।
बाजार विशेषज्ञ बता रहे हैं कि निफ्टी50 में बुलिश कैंडल पैटर्न बना है जो अपवर्ड मोमेंटम बनाए रखने में मदद कर रहा है। इसलिए प्रॉफिट बुकिंग के कारण दलाल स्ट्रीट एक दिन गिरावट के बाद फिर से बढ़ोतरी के रास्ते पर है।
(समाचार एई समय कहीं भी निवेश की सलाह नहीं देता। शेयर बाजार या किसी भी क्षेत्र में लगानी और निवेश जोखिम के अधीन है। उससे पहले ठीक से पढ़ाई और विशेषज्ञ की सलाह वांछनीय है। यह खबर शिक्षा संबंधी और जागरूक करने के लिए प्रकाशित की गई है।)