इन दो IPO के लिए 13000% रिटर्न पाएगा देश का यह सरकारी बैंक

दोनों आईपीओ देश के इस सरकारी बैंक की तिजोरियों में भारी मात्रा में लाभ लेकर आएंगे।

By Anshuman Goswami, Posted by: Shweta Singh

Oct 09, 2025 18:34 IST

चालू सप्ताह में भी कई बड़े स्तर के IPO देश के प्राइमरी मार्केट में आए हैं जिनमें कनारा रेबेको AMC और कनारा HSBC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के आईपीओ प्रमुख हैं। इन दो IPO के आने से कनारा बैंक को 13 हजार प्रतिशत से भी अधिक रिटर्न मिल रहा है। इन दो IPO के कारण देश के इस सरकारी बैंक की तिजोरी में मोटी रकम का मुनाफा आएगा।

गुरुवार से कनारा रेबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी के आईपीओ की सब्स्क्रिप्शन शुरू हुई है। यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल है। कनारा बैंक और ओरिक्स कॉर्पोरेशन यूरोप NV इस संस्था के दो मुख्य प्रमोटर थे। वे जो शेयर छोड़ेंगे वही IPO के माध्यम से विभिन्न निवेशक खरीदेंगे। इस IPO के लिए कनारा बैंक लगभग 690 करोड़ रुपए का स्टॉक छोड़ेगा। रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार कनारा बैंक 2.59 करोड़ शेयर छोड़ेगा। उस शेयर को कनारा बैंक ने 2.01 रुपए में खरीदा था। कनारा रेबेको AMC के IPO का अपर प्राइस 266 रुपए है। इस शेयर को छोड़ने पर कनारा बैंक को 13 हजार मतलब पूरे 134 प्रतिशत रिटर्न मिलेगा।

कनारा HSBC लाइफ इंश्योरेंस के IPO के कारण भी कनारा बैंक को भारी मुनाफा मिलेगा। इस संस्था के स्टॉक को कनारा बैंक ने केवल 10 रुपए में खरीदा था। इस IPO का प्राइस बैंड 100 से 106 रुपए है। मतलब इस IPO के लिए शेयर छोड़कर यह सरकारी बैंक 960 प्रतिशत रिटर्न पाएगा। PNB सहित कई अन्य सरकारी बैंक भी इस IPO से बहुत फायदा होगा।

(समाचार एई समय कहीं भी निवेश के लिए सलाह नहीं देता। शेयर बाजार या किसी भी क्षेत्र में निवेश और लगानी जोखिम के अधीन है। उससे पहले ठीक से पढ़ाई और विशेषज्ञ की सलाह वांछनीय है। यह खबर शिक्षा संबंधी और जागरूक करने के लिए प्रकाशित है।)

Prev Article
आई फोन 17 प्रो मैक्स के लिए EMI दे रहे हैं? उसी पैसे से SIP करते तो कितना फायदा होता जानते हैं?
Next Article
वॉरेन बफेट का बड़ा निवेश फेरबदल: एप्पल में हिस्सेदारी घटाई, अल्फाबेट में झोंका अरबों डॉलर

Articles you may like: