आई फोन 17 प्रो मैक्स के लिए EMI दे रहे हैं? उसी पैसे से SIP करते तो कितना फायदा होता जानते हैं?

विशेषज्ञों की मानें तो आईफोन खरीदने से निवेश करना बेहतर।

By Anshuman Goswami, Posted by: Shweta Singh

Oct 09, 2025 17:17 IST

सितंबर में लॉन्च करने के बाद से ही iPhone 17 Pro Max को लेकर गैजेट प्रेमियों के बीच गजब उत्साह देखा जा रहा है। Apple के इस iPhone के 256 GB वर्जन की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये है। इतना महंगा फोन खरीदने के लिए एक साथ इतनी बड़ी रकम का इंतजाम कर पाना सब के लिए संभव नहीं है। इसलिए इस फोन को खरीदने के लिए EMI का सहारा लेना कई लोगों की मजबूरी है। लेकिन इस फोन के लिए EMI न देकर अगर कोई उसी रकम का पैसा हर महीने SIP के माध्यम से किसी म्यूचुअल फंड में निवेश करे तो कितना फायदा होगा, यह हिसाब एक बाजार विशेषज्ञ ने समझाया है। इसी संदर्भ में फिर से निवेश की अहमियत सामने आई है।

अगर कोई व्यक्ति डेढ़ लाख रुपये का iPhone खरीदने के लिए 36 महीने की EMI की योजना बनाता है तो उसे हर महीने लगभग 4 हजार 200 रुपये EMI देनी होगी। विशेषज्ञों का मानना है कि यह पैसा EMI पर खर्च न करके SIP में निवेश करने से कहीं ज्यादा फायदा मिलेगा।

इस विषय पर ट्रेड जिनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर त्रिवेश डी ने कहा है, 'पैसा आप कैसे इस्तेमाल करेंगे इस पर बड़ा अंतर हो सकता है। मान लीजिए तीन साल का पैसा चुकाने की बात कहकर डेढ़ लाख रुपये का फोन खरीदा आपने। इसमें आपकी हर महीने लगभग 4100 रुपये EMI लगेगी। वह फोन न खरीदकर आप हर महीने 4100 रुपये SIP के माध्यम से निवेश करें। इसमें आपको औसतन 12 प्रतिशत की दर से रिटर्न भी मिले तो तीन साल बाद आपके हाथ में होंगे 1 लाख 76 हजार रुपये। इसका मतलब ये कि आपने जो जमा किया है उससे 29 हजार रुपये ज्यादा रिटर्न मिलेगा। फोन जितना महंगा होगा, EMI की रकम उतनी ही बढ़ेगी और वह पैसा निवेश करने से रिटर्न भी ज्यादा मिलेगा ज्यादा। जैसे 2 लाख 30 हजार रुपये का iPhone खरीदने के बजाय SIP करने से आपको 45 हजार से ज्यादा रुपये का रिटर्न मिलेगा।'

इसके साथ ही विशेषज्ञ ने निवेश के संदर्भ में एक और महत्वपूर्ण बात का जिक्र किया है। उन्होंने बताया कि iPhone जैसे विभिन्न लक्जरी उत्पादों में जो रकम आपने खर्च की समय के साथ उसकी वैल्यू कम हो जाएगी। मतलब ये कि नया iPhone खरीदने के समय जिस हालत में होगा तीन साल बाद उसमें कुछ तो घिसाव होगा। मतलब इसकी वैल्यू घटेगी लेकिन निवेश करने से उस पैसे की वृद्धि होगी।

(समाचार एई समय कहीं भी निवेश के लिए सलाह नहीं देता है। शेयर बाजार या किसी भी क्षेत्र में निवेश और लगानी जोखिम के अधीन है। उससे पहले ठीक से पढ़ाई-लिखाई और विशेषज्ञ की सलाह जरूरी है। यह खबर शिक्षा संबंधी और जागरूक करने के लिए प्रकाशित है।)

Prev Article
तीन दशकों में रिकॉर्ड आईपीओ लॉन्च, 1997 के बाद से सितंबर 'सर्वश्रेष्ठ'
Next Article
वॉरेन बफेट का बड़ा निवेश फेरबदल: एप्पल में हिस्सेदारी घटाई, अल्फाबेट में झोंका अरबों डॉलर

Articles you may like: