मुंबई। विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली और आईटी–ऑटो शेयरों में दबाव के चलते मंगलवार को शेयर बाजार लगातार तीसरे सत्र में गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 313.70 अंक यानी 0.37% फिसलकर 84,587.01 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 363.98 अंक तक गिरकर 84,536.73 के स्तर तक पहुंच गया। 30 में से 24 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
निफ्टी भी 74.70 अंकों की गिरावट के साथ 25,884.80 पर बंद हुआ। पिछले तीन सत्रों में निफ्टी 307 अंक (1% से अधिक) टूटकर 26,000 के नीचे खिसक चुका है, वहीं सेंसेक्स इस अवधि में 1,045 अंक या 1.2% कमजोर हुआ है।
इन शेयरों में आई सबसे ज्यादा गिरावट
सेंसेक्स के लूजर्स में टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, ट्रेंट, इंफोसिस, पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फाइनेंस शामिल रहे।
वहीं, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एसबीआई, टाटा स्टील, इटर्नल, भारती एयरटेल और रिलायंस के शेयरों में बढ़त देखने को मिली।
एफआईआई की बिकवाली ने बढ़ाई चिंता
एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 4,171.75 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। हालांकि, डीआईआई (DII) ने 4,512.87 करोड़ रुपये की खरीदारी कर बाजार को कुछ सहारा दिया।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि कमजोर होती रुपये की कीमत, लगातार FII आउटफ्लो और फेड की संभावित दर कटौती पर अनिश्चितता के चलते निवेशक सतर्क रहे। इंडो–यूएस ट्रेड डील पर भी बाजार की निगाहें टिकी रहीं।
ब्रॉडर मार्केट में तेजी
बीएसई स्मॉलकैप 0.20% और मिडकैप इंडेक्स 0.19% ऊपर बंद हुए।
कौन–से सेक्टर दबाव में रहे
आईटी इंडेक्स 0.75%, फोकस्ड आईटी 0.64%, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.53%, टेक 0.39%, एनर्जी 0.32%, ऑटो और यूटिलिटीज 0.25% गिरकर बंद हुए।
रीयल्टी, कमोडिटीज, हेल्थकेयर, टेलीकॉम, कैपिटल गुड्स और मेटल सेक्टर हरे निशान में रहे।
एशियाई बाजारों में कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई, शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग सकारात्मक बंद हुए। यूरोपीय बाजारों में मिश्रित रुख रहा, जबकि सोमवार को अमेरिकी बाजार मजबूत बढ़त के साथ बंद हुए।
ग्लोबल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.69% गिरकर 62.93 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
सोमवार को सेंसेक्स 331 अंक और निफ्टी 108 अंक टूटकर बंद हुए थे।
(समाचार एई समय कहीं भी निवेश संबंधी सलाह नहीं देता है। शेयर बाजार या किसी अन्य क्षेत्र में निवेश करना जोखिम भरा है। ऐसा करने से पहले ठीक से अध्ययन करने और विशेषज्ञ की सलाह लेने की सलाह दी जाती है। यह समाचार शैक्षिक और जागरूकता उद्देश्यों के लिए प्रकाशित की गयी है।)