मुंबई: केंद्र सरकार इंडियन ओवरसीज बैंक के 3 प्रतिशत शेयर बेचने जा रही है। ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के जरिए इस सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के शेयर बाजार में उतारे जा रहे हैं। 17 दिसंबर बुधवार से शेयर बाजार में बिक्री की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके चलते इस सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में केंद्र की हिस्सेदारी घटेगी।
17 दिसंबर को नॉन-रिटेल विंडो के जरिए इंडियन ओवरसीज बैंक की 2 प्रतिशत हिस्सेदारी यानी 38 करोड़ 51 लाख 31 हजार 796 शेयर बाजार में बेचे जाएंगे। शेष 1 प्रतिशत यानी 19 करोड़ 25 लाख 65 हजार 898 शेयर रिटेल निवेशकों के लिए रखे जाएंगे। 18 दिसंबर से रिटेल निवेशक इन शेयरों के लिए आवेदन कर सकेंगे।
मंगलवार के कारोबारी सत्र के अंत में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर इंडियन ओवरसीज बैंक के प्रति शेयर की कीमत 36.55 रुपये रही। हालांकि इस ऑफर-फॉर-सेल के लिए फ्लोर प्राइस 34 रुपये तय की गई है। सामान्य ट्रेडिंग सत्र में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के माध्यम से इन शेयरों को खरीदने के लिए आवेदन किया जा सकेगा। इस शेयर बिक्री के जरिए बाजार से 1964 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे।
पिछले एक साल में इंडियन ओवरसीज बैंक के शेयर का प्रदर्शन खास नहीं रहा है। बीते एक साल में इस कंपनी के शेयर की कीमत 34 प्रतिशत से अधिक गिर चुकी है। पिछले एक महीने में भी कीमत लगभग 10 प्रतिशत घटी है। फिलहाल यह स्टॉक 50 दिन और 200 दिन के सिंपल मूविंग एवरेज (SMA) से नीचे कारोबार कर रहा है, जो स्टॉक के डाउनट्रेंड को दर्शाता है। बुधवार को भी करीब 4 प्रतिशत गिरावट के साथ इस स्टॉक की कीमत घटकर 35.11 रुपये पर आ गई।
(समाचार एई समय कहीं भी निवेश की सलाह नहीं देता। शेयर बाजार या किसी भी तरह का निवेश जोखिम के अधीन होता है। निवेश से पहले सही तरीके से अध्ययन करना और विशेषज्ञ की सलाह लेना आवश्यक है। यह खबर केवल शैक्षणिक और जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित की गई है।)