काफी समय तक अस्थिर स्थिति में रहने के बाद शेयर बाजार ने अब निवेशकों के चेहरे पर मुस्कान लौटाई है। ऐसे समय में ही बजाज ब्रोकिंग ने निफ्टी 50 सूचकांक को लेकर उम्मीद जताई है। इस ब्रोकिंग संस्था की मानें तो इसके अनुसार अगले साल ही निफ्टी 50 रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच सकता है। उनका मानना है किवर्ष 2026 के मार्च तक 27000 का स्तर छू लेगा। अगर ऐसा होता है तो सूचकांक अभी जहां है उससे 7% ऊपर चला जाएगा।
मिंट की रिपोर्ट के अनुसार बजाज ब्रोकिंग ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में बताया है कि निफ्टी पिछले तीन महीने के चार्ट में हायर हाई पोजीशन में था। उनका मानना है कि यह गति बरकरार रहेगी और ऐसा होने पर आने वाले कुछ महीनों में यह सूचकांक 26,277 पॉइंट का रिकॉर्ड छू लेगा। ऐसा होने पर निफ्टी 50 बहुत जल्द 26,800 से 27,000 के स्तर तक पहुंच सकता है।
उस रिपोर्ट के अनुसार इस सूचकांक के लिए 24,400 से 24,300 स्तर पर अच्छा सपोर्ट है। ब्रोकरेज संस्था को अभी इसके टूटकर नीचे जाने की कोई आशंका नहीं दिख रही है। शॉर्ट टर्म में सपोर्ट है 24,800 से 24,700 स्तर पर।
भारत के शेयर बाजार में टैरिफ को लेकर खींचतान और अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में युद्ध जैसी घटनाओं के बीच भी ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं देखा गया। अब मार्केट में जो कंसोलिडेशन हुआ है विशेषज्ञों द्वारा उसे फिलहाल स्वस्थ ही माना जा रहा है।
बजाज ब्रोकिंग के अनुसार, बैंक, ऑटो, मेटल और कंज्यूमर सेक्टर में वृद्धि देखने को मिलेगी। पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग पर भी नजर रखने की सलाह दी गई है।
मोतीलाल ओसवाल ने भी निफ्टी के बुलिश होने की ओर इशारा किया है।
(समाचार एई समय कहीं भी निवेश के लिए सलाह नहीं देता है। शेयर बाजार या किसी भी क्षेत्र में निवेश जोखिम भरा होता है। इसके पहले ठीक से पढ़ाई और विशेषज्ञ की सलाह लेना जरूरी है। यह खबर शिक्षा संबंधी और जागरूकता के लिए प्रकाशित की गई है।)