नयी दिल्लीः भारतीय आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी TCS (टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज) ने अपने इतिहास का सबसे बड़ा अधिग्रहण कर लिया है। कंपनी ने अमेरिका की टेक सर्विसेज़ फर्म कोस्टल क्लाउड को 700 मिलियन डॉलर में खरीदने की घोषणा की है। 2004 में TCS के पब्लिक होने के बाद यह उसकी सबसे बड़ी डील है।
TCS भारत की सबसे बड़ी आईटी सर्विसेज़ कंपनी है। तीन महीने पहले कंपनी ने घोषणा की थी कि वह अगले छह साल में 6.5 बिलियन डॉलर निवेश करेगी। यह निवेश 1 गीगावाट डेटा सेंटर तैयार करने के लिए किया जाएगा। इसी बीच कंपनी ने यह रिकॉर्ड अधिग्रहण भी किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले महीने अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्म TPG ने TCS के डेटा सेंटर बिज़नेस में बड़ा पार्टनर बनने के लिए 1 बिलियन डॉलर निवेश करने का ऐलान किया था। बुधवार को TCS के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अर्थी सुब्रह्मण्य ने बताया कि कोस्टल क्लाउड की यह खरीद कंपनी की ग्लोबल प्रेज़ेंस और AI-बेस्ड ट्रांसफॉर्मेशन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
सूत्रों के मुताबिक, TCS यह अधिग्रहण 31 जनवरी तक पूरा करने की तैयारी में है। 2012 में शुरू हुई Coastal Cloud एक टेक सर्विसेज़ कंपनी है, जिसमें इस साल सितंबर तक करीब 400 कर्मचारी काम कर रहे थे।
इससे पहले TCS का सबसे बड़ा अधिग्रहण 2008 में सिटीग्रुप ग्लोबल सर्विसेज़ की खरीद थी, जिसे अब इस नई डील ने पीछे छोड़ दिया है। वहीं, टीसीएस ने हाल ही में अक्टूबर 2024 में एक अमेरिकी डिजिटल मार्केटिंग कंपनी ListEngage MidCo का भी अधिग्रहण किया था।