सर्दियों में राहत: स्पाइसजेट की रोज 100 अतिरिक्त फ्लाइट्स उतारने की तैयारी

इंडिगो की उड़ानों में रुकावट के बीच स्पाइसजेट बढ़ाएगा ऑपरेशन, बढ़ी डिमांड वाले रूट्स पर मिलेगी ज्यादा सीटें।

By अभिरूप दत्त, Posted by: श्वेता सिंह

Dec 10, 2025 18:28 IST

हाल ही में इंडिगो की फ्लाइट्स में रुकावटों की वजह से देश भर के पैसेंजर्स फंसे हुए हैं। कई फ्लाइट्स कैंसिल होने से पैसेंजर्स को बहुत परेशानी हो रही है। यह दिक्कत 10 दिसंबर तक जारी है। यात्रियों की परेशानी का अब तक कोई हल नहीं निकला है।

देश की विमान सेवा में इतने बड़े झटके के दौरान स्पाइसजेट ने खास निर्णय लिया है। इससे यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद है। स्पाइसजेट रोजाना 100 एक्स्ट्रा विमान चलाने का इंतजाम कर रही है। स्पाइसजेट ने सर्दियों में जब टूरिस्ट की भीड़ बढ़ती है, तो डिमांड को संभालने के लिए फ्लाइट्स बढ़ाने का टारगेट रखा है। रेगुलेटरी बॉडी से परमिशन मिलते ही रोजाना 100 फ्लाइट्स आसमान में उड़ सकेंगी। एक्सपर्ट्स का मानना ​​है कि स्पाइसजेट का यह कदम भारत में डोमेस्टिक फ्लाइट्स की बढ़ती डिमांड को ध्यान में रखते हुए मार्केट पर कब्जा करने की नीयत से लिया गया फैसला है।

स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा है कि सर्दियों में कई ज़रूरी रूट्स पर अच्छी डिमांड रही है। ऐसे में सीटें बढ़ाने के लिए ऑपरेशन बढ़ाने पर काम किया जा रहा है।

स्पाइसजेट पिछले कुछ समय से ऑपरेशनल कैपेसिटी बढ़ाने की कोशिश कर रही है। पिछले 2 महीनों में एयरलाइन ने अपने फ्लीट में 17 एयरक्राफ्ट शामिल किए हैं। स्पाइसजेट ने कहा कि इसके चलते उन रूट्स पर एक्स्ट्रा फ्लाइट्स दी जा सकेंगी जहां टिकट की डिमांड ज़्यादा है। कंपनी ने कहा कि स्पाइसजेट का मकसद एयरक्राफ्ट की संख्या बढ़ाकर और एयरक्राफ्ट का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करके यात्रियों को बेहतर विमान सेवा देना है। अभी एयरलाइन के 35 एयरक्राफ्ट ऑपरेशनल हैं।

Prev Article
ओमान और न्यूजीलैंड के साथ मुक्त व्यापार समझौता वार्ता अंतिम चरण में: पीयूष गोयल

Articles you may like: