🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

सोने की कीमत में मामूली गिरावट, लेकिन क्या चांदी के कीमत फिर से बढ़ी?

बुधवार को कोलकाता के बाजार में प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 200 रुपये घट गई।

By Author by: अंशुमान गोस्वामी, posted by: राखी मल्लिक

Jan 07, 2026 17:28 IST

नई दिल्ली : 2025 में सोने और चांदी की कीमतों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है। नए साल में भी यह रुझान थमा नहीं है। 2026 में भी सोने की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। मंगलवार की तुलना में बुधवार को भी सोने और चांदी के दामों में बदलाव देखा गया।

बुधवार को कोलकाता के बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 200 रुपये घट गई। वहीं 22 कैरेट ज्वेलरी सोने की कीमत भी प्रति 10 ग्राम 200 रुपये कम हुई। हालांकि सोने के दाम घटे हैं लेकिन कोलकाता के बाजार में चांदी की कीमत बढ़ी है। प्रति किलो चांदी 3 हजार 900 रुपये महंगी हुई।

बुधवार को कोलकाता में सोने-चांदी की कीमत(कर रहित):

शुद्ध सोना बार (24 कैरेट): 1 लाख 37 हजार 100 रुपये (प्रति 10 ग्राम)

शुद्ध सोना बार (रिटेल): 1 लाख 37 हजार 800 रुपये (प्रति 10 ग्राम)

हॉलमार्क ज्वेलरी सोना (22 कैरेट): 1 लाख 30 हजार 950 रुपये (प्रति 10 ग्राम)

चांदी (रिटेल): 2 लाख 49 हजार 800 रुपये (प्रति किलो)

(कीमतों का स्रोत: WBBMJA)

ध्यान रहे कि बाजार में जाकर आप इसी कीमत पर सोना नहीं खरीद पाएंगे। इन कीमतों के अलावा GST और मेकिंग चार्ज भी देना होगा। हालांकि GST 3 प्रतिशत तय है लेकिन मेकिंग चार्ज दुकान के अनुसार अलग-अलग हो सकता है।

Prev Article
क्या आगामी वित्त वर्ष में GDP की वृद्धि दर घट सकती है? रिपोर्ट में किया गया दावा
Next Article
डिजिटल इंडिया में महिलाओं का दबदबा: तकनीकी और सेवा क्षेत्रों में कर रही प्रवेश

Articles you may like: