काफी समय से तैयारी चल ही रही थी। आखिरकार चिकित्सा क्षेत्र में पहली बार पियरलेस समूह ने राज्य के बाहर कदम रखा। असम के गुवाहाटी में 250 बिस्तरों वाला पियरलेस अस्पताल शुरू हुआ। पियरलेस के मैनेजिंग डायरेक्टर जयंत राय ने शुक्रवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अस्पताल के अधिग्रहण और उसके बुनियादी ढांचे के विकास में फिलहाल 170 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है।
चिकित्सा क्षेत्र में विस्तार योजना में पियरलेस समूह के दिमाग में गुवाहाटी के बाद और कौन-कौन से शहर हैं इस बारे में पूछे जाने पर जयंत राय ने बताया कि इस समय कोई शहर उनके दिमाग में नहीं है। अगर कोई लाभदायक अवसर सामने आता है तो उस पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब उनका मुख्य लक्ष्य जल्द से जल्द बारासात और पंचसायर के अस्पताल को शुरू करना है।
जयंत राय ने इस दिन यह भी बताया कि समूह के पास मौजूद लाभदायक कंपनियों के व्यवसाय के विस्तार और व्यावसायिक लेनदेन बढ़ाने के लिए वे और अधिक तत्पर हो रहे हैं। पियरलेस समूह अब चिकित्सा सेवाओं के साथ निर्माण क्षेत्र और रेस्तरां व्यवसाय में भी सक्रिय हो रहा है ।
इस संदर्भ में ही उन्होंने बताया कि समूह के बीमा व्यवसाय (पियरलेस फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूशन) से वे हटने का फैसला कर चुके हैं। बहुत जल्द ही वे इस विषय में कदम उठाना शुरू करेंगे।
पियरलेस के डायरेक्टर (बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन एंड कॉरपोरेट स्ट्रैटेजी) सुप्रिय सिन्हा ने बताया कि देश के चिकित्सा क्षेत्र में किसी समूह की ओर से सबसे तेजी से किसी अस्पताल का अधिग्रहण और उसकी सेवाएं शुरू करने के मामले में गुवाहाटी का यह अस्पताल एक मील का पत्थर साबित होगा। एक साल के भीतर अस्पताल का अधिग्रहण करके पियरलेस वहां चिकित्सा सेवाएं शुरू कर पाया है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में बारासत के पास एसकेएम नाम से पियरलेस ने एक अस्पताल का अधिग्रहण किया है। इस अस्पताल के अधिग्रहण और पुनर्गठन के लिए अब तक 70 करोड़ रुपये समूह की ओर से खर्च किए गए हैं।
पियरलेस के चेयरमैन पार्थसारथी भट्टाचार्य ने इस दिन बताया कि पंचसायर में 11 मंजिला 'श्रेयस' कैंसर अस्पताल बनाने के लिए अब तक 300 करोड़ रुपये का निवेश किया जा चुका है। बहुत जल्द इसमें 200 करोड़ रुपये निवेश किए जाएंगे। अब 2026 के मध्य तक श्रेयस में चिकित्सा सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी। ऐसा होने पर पंचसायर में पियरलेस समूह के बिस्तरों की संख्या बढ़कर 670 हो जाएगी। उन्होंने बताया कि चिकित्सा क्षेत्र में पियरलेस समूह ने 750 करोड़ रुपये निवेश करने का जो रोडमैप तैयार किया है, उसमें से 500 करोड़ रुपये पहले ही खर्च किए जा चुके हैं। बाकी 250 करोड़ के निवेश की योजना बहुत जल्द ही पूरी हो जाएगी।
पहले अधिग्रहण करने के बावजूद बारासत के अस्पताल में अभी तक सेवाएं शुरू क्यों नहीं की जा सकीं?
इस सवाल के जवाब में सुप्रिय ने कहा कि पियरलेस के अस्पतालों में जो मानक और बुनियादी ढांचा होता है, उसे बनाए रखते हुए अस्पताल को तैयार करने में थोड़ा समय लग रहा है। उनकी बहुत जल्द ही बारासत का अस्पताल भी शुरू करने की योजना है।