संसार में संकट आने से पहले तुलसी का पौधा ये 6 संकेत भेजता है, जानते हैं क्या ?

By Shramana Goswami, Posted by: लखन भारती.

Oct 14, 2025 11:39 IST

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व है। घर में तुलसी का पौधा होना अत्यंत शुभ माना जाता है लेकिन संसार में संकट आने से पहले तुलसी का पौधा ये 6 संकेत भेजता है।


सनातन धर्म के अनुसार तुलसी अत्यंत पवित्र पेड़ है। घर में तुलसी का पौधा होने और नियमित रूप से तुलसी की पूजा करने पर कहा जाता है कि उस घर में कोई विपत्ति नहीं आती। ऐसा माना जाता है कि तुलसी के पेड़ में स्वयं माता लक्ष्मी का वास है। तुलसी का पेड़ घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और इसके शुभ प्रभाव से घर में सुख समृद्धि बनी रहती है।

यदि तुलसी के पेड़ में अचानक कोई बदलाव आता है, तो समझ लेना चाहिए कि आपके घर में भी कोई बदलाव होने वाला है। घर में कोई संकट आने से पहले तुलसी का पेड़ विभिन्न तरीकों से संकेत भेजता है। यदि तुलसी का पेड़ अचानक सूखने लगे या इसके पत्ते गिरने लगें, तो समझ जाना चाहिए कि आपके घर में अशुभ शक्ति का आगमन हुआ है। जानें, घर में संकट आने से पहले तुलसी का पेड़ कौन-कौन से संकेत भेजता है।

काले हो जाने वाले तुलसी पत्ते का संकेत यदि आपके घर में रखे तुलसी के पेड़ के पत्ते अचानक काले होने लगें, तो सावधान रहें। इसका मतलब है कि किसी का बुरा नजर आपके परिवार पर पड़ा है। तुलसी के पत्ते काले होने पर जैसा परिवार में संकट आता है, उसी तरह परिवार के मुखिया को बड़ा नुकसान भी हो सकता है। तुलसी के पत्ते सूखने का संकेत जितना तुलसी का पेड़ ताजा और हरा-भरा रहेगा, उतनी ही यह शुभ ऊर्जा का संचार करेगा। यदि तुलसी के पत्ते सूखने लगें, तो समझ लीजिए कि परिवार में नकारात्मक ऊर्जा फैल रही है। यदि घर में अन्याय और अधर्म प्रवेश कर जाए, तो तुलसी के पत्ते सूख सकते हैं। इसके परिणामस्वरूप परिवार बर्बाद भी हो सकता है।

तुलसी के पेड़ पर चींटियों का आनायदि आप देखें कि तुलसी के पौधे पर चींटियों की कतार घूम रही है, तो इसका मतलब है कि घर में आर्थिक तंगी आने वाली है। बड़ा वित्तीय नुकसान हो सकता है, या घर में चोरी हो सकती है। तुलसी के पेड़ पर चींटियों की गतिविधियों के कारण। वास्तुशास्त्र कहता है कि यदि तुलसी के पेड़ पर चींटियां आती हैं तो समझिए कि आपके घर में कोई छुपा हुआ शत्रु है।तुलसी के पेड़ पर नए पत्ते न उगनायदि नियमित पानी देने के बावजूद तुलसी के पेड़ पर नए पत्ते नहीं उगते, या तुलसी के पेड़ पर नए पत्तों का जन्म नहीं होता, तो यह करियर में उन्नति न होने का संकेत देता है।

इसका मतलब है कि परिवार के सदस्यों के पेशेवर जीवन में बड़ा नुकसान आने वाला है। बच्चों से संबंधित कोई बुरी खबर मिल सकती है।

पत्तों का रंग हल्का होना अगर तुलसी के पत्तों का रंग हल्का हो जाए, या पत्तों का रंग धीरे-धीरे हरे से पीले हो जाए, तो इसका मतलब है कि परिवार में अशांति हो सकती है। इसके परिणामस्वरूप परिवार के सदस्यों के बीच कलह पैदा हो सकती है। गलत दिशा में तुलसी का पौधातुलसी का पौधा घर में किस दिशा में रखना चाहिए, वास्तु शास्त्र में इस विषय में स्पष्ट उल्लेख है। तुलसी का पौधा रखने की सही दिशा है उत्तर, पूर्व और उत्तर-पूर्व दिशा। गलत दिशा में तुलसी का पौधा रखने पर परिवार में लगातार समस्याएँ और परेशानियाँ बनी रहेंगी। परिवार के सदस्य दुर्भाग्य का सामना करेंगे।

Prev Article
दीपावली से पहले घर की वास्तु सही करें, ये 4 चीजें घर के सही स्थान पर रखें
Next Article
हाथ में कभी पैसे नहीं रहते ? परिवार में हमेशा असंतोष रहता है ? घर के पश्चिम दिशा से इन्हें पहले हटाएं

Articles you may like: