कोलकाताःSIR को लेकर उथल-पुथल के बीच इस बार के विधानसभा चुनाव में बस और मिनी बस के किराए को लेकर चुनाव आयोग को पत्र दिया गया है। 'ऑल बंगाल बस-मिनी बस समन्वय समिति' की ओर से मंगलवार को आयोग को पत्र भेजकर बताया गया है कि यदि निर्धारित दर पर किराया नहीं बढ़ाया गया तो चुनाव के लिए बस उपलब्ध कराना संभव नहीं होगा।
पत्र में कहा गया है कि 40 सीटों से अधिक बसों का दैनिक किराया 4500 रुपये है, 30 से 40 सीटों वाली बसों के लिए 4000 रुपये और 30 सीटों से कम बसों के लिए 3500 रुपये देने होंगे। वातानुकूलित बस के मामले में किराया निर्धारित किया गया है दैनिक 5500 रुपये। साथ ही चालक और बस में रहने वाले कर्मचारियों के लिए प्रति व्यक्ति दैनिक 500 रुपये की भी मांग की गई है।
बस मालिकों के एक ग्रुप का आरोप है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बस प्रति यात्रा किराया 2000-2300 रुपये था और अभी भी कई जिलों में बसों का किराया अभी भी चुकाया नहीं गया है। संगठन के महासचिव राहुल चट्टोपाध्याय ने कहा, 'ओडिशा की तुलना में बंगाल में कम किराया दिया जाता है। इसी कारण इस बार कड़ा रुख अपनाया गया है।'