पुरुलिया के बंदोवन में मां और तीन बेटियों की अप्राकृतिक मौत से सनसनी फैल गई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बंदोवन के धादका इलाके के लतापाड़ा गांव में गुरुवार (25 सितंबर) की देर रात को महिला और उसकी तीन बेटियों को बेहोशी की हालत में बरामद किया गया।
चारों को बंदोवन ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों में प्रिया गड़ाई (35) और उनकी तीन बेटियां वैशाखी गड़ाई (12), पल्लवी गड़ाई (10) और सौरवी गड़ाई (6) शामिल बतायी जाती हैं।
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रिया के पति आनंद गड़ाई गुरुवार को झारखंड के एक बाजार में गए थे। घर लौटने पर उन्होंने अपनी पत्नी और तीनों बेटियों को बेहोश पाया। कुछ देर के लिए तो उन्हें कुछ समझ में नहीं आया लेकिन बाद में उन्होंने चिल्लाकर पड़ोसियों को एकत्र किया। पड़ोसियों के आने पर सभी मिलकर चारों मां-बेटी को लेकर अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हालांकि इन चारों की मौत कैसे हुई, इसका कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना की जानकारी मिलते ही मानबाजार उपजिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी रात को ही मौके पर पहुंचे। जिस कमरे में महिला और उसकी तीनों बेटियां बेहोश बरामद हुई थी, पुलिस ने उस कमरे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।
इन्होंने आखिरी बार जो खाना खाया था, उसका नमूना एकत्र कर पुलिस ने जांच के लिए भेज दिया है। प्राथमिक तौर पर जांचकर्ताओं का अनुमान है कि उनकी मौत जहर के असर से हुई है। किसी भी शव पर चोट का कोई निशान नहीं पाया गया है। मौत के असली कारण का पता लगाने के लिए शवों को पोस्टमार्टम के लिए पुरुलिया मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया है।