मुंबई, 17 सितंबर। सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी पर लगाम नहीं लग रही है। यह लगातार बढ़ रही है। इसके परिणामस्वरूप सोने और चांदी की कीमतों में रोजाना नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। इस वजह से गहने बनाने में इस्तेमाल होने वाली ये दो कीमती धातुएं मध्यम वर्ग की पहुंच से बाहर होती जा रही हैं।
सोने की कीमत में यह वृद्धि अगस्त महीने के अंतिम सप्ताह से ही शुरू हो गई थी जो सितंबर में भी जारी है। बड़ी मात्रा में वृद्धि के कारण सोने और चांदी की कीमत टैक्स के बगैर ही एक लाख के ऊपर चली गई है। 10 ग्राम शुद्ध सोने की कीमत अब 1 लाख 11 हजार रुपये को पार कर गई है।
पिछले एक दिन में कीमत 1 हजार 250 रुपये बढ़ी है। दूसरी ओर 22 कैरेट के आभूषण सोने के प्रति 10 ग्राम की कीमत 1 लाख 6 हजार रुपये के करीब पहुंच गई है। पिछले एक दिन में आभूषण सोने के प्रति 10 ग्राम की कीमत 1 हजार 200 रुपये बढ़ी है। सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत भी बढ़ी है। प्रति किलो चांदी की कीमत पिछले एक दिन में 1 हजार 300 रुपये बढ़ी है।
बुधवार को कोलकाता के बाजार में सोने का भाव: (कर के बिना)
शुद्ध सोना बार (24 कैरेट): 1 लाख 11 हजार 50 रुपये (प्रति 10 ग्राम)
शुद्ध सोना बार (खुदरा): 1 लाख 11 हजार 600 रुपये (प्रति 10 ग्राम)
हॉलमार्क युक्त आभूषण सोना (22 कैरेट): 1 लाख 6 हजार 50 रुपये (प्रति 10 ग्राम)
चांदी (खुदरा): 1 लाख 29 हजार 900 रुपये (प्रति किलो)
बाजार में जाकर आप इस दर पर सोना नहीं खरीद पाएंगे। इस दर से कुछ ज्यादा खर्च होगा। इसकी वजह यह है कि इस दर के साथ जीएसटी और आभूषण बनाने की मजदूरी जुड़ेगी। जीएसटी 3 प्रतिशत निर्धारित है लेकिन दुकान के अनुसार यह मजदूरी अलग हो सकती है।