409 करोड़ रुपये का IPO ला रहा है Ganesh

By अंशुमान गोस्वामी, Posted by : Shweta Singh

Sep 22, 2025 01:32 IST

पिछले कुछ वर्षों की तरह आने वाले दिनों में भी गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Ganesh Consumer Products) कंपनी के चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर मणीष मिमानी व्यवसाय की वृद्धि के बारे में आशावादी हैं। स्टॉक मार्केट में सूचीबद्ध होने के लक्ष्य से गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड IPO ला रहा है। आईपीओ (IPO) के माध्यम से कोलकाता की यह कंपनी बाजार से 408 करोड़ 80 लाख रुपये जुटाएगी। इसमें से 130 करोड़ रुपये 40 लाख शेयरों के फ्रेश इश्यू के माध्यम से आएंगे। 87 लाख शेयर ऑफर-फॉर-सेल के माध्यम से 278 करोड़ 80 लाख रुपये जुटाए जाएंगे।

गणेश के IPO की सब्सक्रिप्शन आज सोमवार, 22 सितंबर से शुरू होगी। 24 सितंबर बुधवार तक इस IPO में निवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे निवेशक। 29 सितंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग होगी इस कंपनी के शेयर की। गणेश के प्रति शेयर का प्राइस बैंड 306 रुपये से 322 रुपये है। खुदरा निवेशकों के लिए 46 शेयरों का एक लॉट होगा IPO का। यानी इस IPO में निवेश करने के लिए रिटेल निवेशकों को न्यूनतम 14,812 रुपये खर्च करने होंगे।

2000 साल में शुरू हुई थी गणेश की यात्रा। यह कंपनी 'गणेश' ब्रांड के तहत आटा, मैदा, सूजी, सत्तू, दलिया, बेसन जैसे कई उत्पाद बेचती है। हाल ही में यह कंपनी गणेश ब्रांड के तहत विभिन्न प्रकार के मसाले भी बेच रही है। पश्चिम बंगाल में ही है इस कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट। पश्चिम बंगाल सहित पूरे पूर्वी भारत में गेहूं से बने विभिन्न पैकेज्ड उत्पादों की बिक्री में शीर्ष पर है गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड। पिछले कुछ वर्षों में इस कंपनी की वित्तीय रिपोर्ट भी काफी मजबूत रही है। 2023 वित्त वर्ष में इस कंपनी का राजस्व 6,107 करोड़ रुपये था। 2025 वित्त वर्ष में यह बढ़कर 8,504 करोड़ रुपये हो गया यानी इस कंपनी का CAGR 18 प्रतिशत है। 2025 वित्त वर्ष में इस कंपनी का शुद्ध लाभ 35.4 करोड़ रुपये हुआ।

पिछले कुछ वर्षों की तरह आने वाले दिनों में भी गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के व्यवसाय की वृद्धि के बारे में आशावादी हैं कंपनी के चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर मणीष मिमानी। गणेश के व्यवसाय की वृद्धि के बारे में उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में हमारी कंपनी का CAGR 18 प्रतिशत रहा है। वहीं उद्योग की वृद्धि दर 10 प्रतिशत रही है यानी उद्योग से लगभग दोगुनी वृद्धि हुई है हमारी।

IPO के माध्यम से जुटाई गई राशि से मणीष मिमानी ने सिलीगुड़ी के पास मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बनाने की बात बताई है। उन्होंने कर्ज चुकाने के लिए 60 करोड़ रुपये का उपयोग करने की बात बताई है। उन्होंने यह भी बताया है कि इसके बाद कंपनी का कोई कर्ज नहीं रहेगा। पश्चिम बंगाल सहित पूर्वी भारत तक ही अपने व्यवसाय को सीमित नहीं रखना चाहता है गणेश। गणेश के मैनेजिंग डायरेक्टर ने यह बताया है कि आने वाले दिनों में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद जैसे शहरों में भी व्यवसाय बढ़ाने की योजना है।

(समाचार एई समय कहीं भी निवेश के लिए सलाह नहीं देता है। शेयर बाजार या किसी भी क्षेत्र में निवेश जोखिम भरा होता है। इसलिए निवेश करने से पहले अच्छी तरह से पढ़ाई और विशेषज्ञ की सलाह लेना जरूरी है। यह खबर शिक्षा और जागरूकता के लिए प्रकाशित की गई है।)

Next Article
वॉरेन बफेट का बड़ा निवेश फेरबदल: एप्पल में हिस्सेदारी घटाई, अल्फाबेट में झोंका अरबों डॉलर

Articles you may like: