शतरंजः आज फिर आनंद-कास्परव, मुकाबले का रोमांच बढ़ रहा है, रात साढ़े दस बजे पहला खेल शुरू

एई समय: 64 खानों वाली बोर्ड के दो छोर पर फिर दो दिग्गज। तीन दिनों में कुल 12 खेल खेले जाएंगे। 30 साल पहले शतरंज की दुनिया की सबसे रोमांचक उस प्रतिस्पर्धा की झलक फिर से पाने के लिए शतरंज प्रेमी तैयार हैं।

By Kunal Basu, Posted by: लखन भारती

Oct 08, 2025 19:57 IST

आज टेक्सास के सेंट लुइस में श्रेष्ठता की लड़ाई में आमने-सामने हैं विश्वनाथन आनंद और गैरी कास्परोव। 'क्लच चेस: द लीजेंड्स' नामक इस प्रदर्शनी कार्यक्रम को लेकर अमेरिका में वर्तमान में काफी उत्साह है। आज भारतीय समयानुसार रात साढ़े दस बजे पहले गेम की शुरुआत होगी। 90 के दशक में वह द्वंद्व जिस पर सबकी नजरें टिकी रहती थीं। 1995 के विश्व चैंपियनशिप के संघर्ष में आनंद–कास्परोव मैच की रोमांचक टकसाल आम आदमी के घर के ड्राइंग रूम तक पहुँच गई थी। वही रोमांच अब फिर से शतरंज प्रेमी अनुभव करना चाहते हैं।


30 साल पहले उस विश्व चैंपियनशिप में गार्री कास्पारोव ने जीत हासिल की थी, लेकिन बाद में आनंद ने भी पांच बार विश्व खिताब जीता है। शतरंज के इतिहास में दोनों को ही लेजेंड माना जाता है। हालांकि इस बार की लड़ाई क्लासिकल फॉर्मेट में नहीं होगी।


बुधवार यानी आज से शुक्रवार तक लगातार तीन दिनों तक कुल 12 खेल होंगे। हर दिन दो-दो रैपिड और दो-दो ब्लिट्ज गेम होंगे। विजेता को 70 हजार डॉलर यानी लगभग 62 लाख रुपये मिलेंगे, रनर-अप को 50 हजार डॉलर यानी लगभग 44 लाख रुपये मिलेंगे। इसके अलावा बोनस राशि भी दी जाएगी।

Prev Article
तेज गर्मी से चीन के टेनिस खिलाड़ी हुए बेहाल, कुछ खिलाड़ी खुद को टूर्नामेंट से कर लिया बाहर
Next Article
एशियाई चैंपियनशिप : रिकर्व तीरंदाज अंकिता और धीरज ने स्वर्ण पदक जीते

Articles you may like: