दोस्‍तों संग निकले थे सैर पर, लौटी लाश... कबड्डी खिलाड़ी तेजपाल सिंह की बेरहमी से हत्या

By एलिना दत्ता, Posted by: लखन भारती.

Oct 31, 2025 21:05 IST

लुधियाना के जगराओं में कबड्डी खिलाड़ी तेजपाल सिंह की गोली मारकर हत्या, हनी रूमी समेत आरोपी फरार, पुलिस जांच में जुटी, एसएसपी अंकुर गुप्ता ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।

लुधियाना के जगराओं इलाके में शनिवार देर रात एक दर्दनाक वारदात ने खेल जगत को झकझोर दिया। मशहूर कबड्डी खिलाड़ी तेजपाल सिंह की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि तेजपाल सिंह की उम्र लगभग 25-26 वर्ष थी और वह गांव गिद्दड़विंडी के निवासी थे। इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और लोगों में गहरा आक्रोश है।

जानकारी के अनुसार तेजपाल शनिवार की रात अपने दोस्तों के साथ हरि सिंह रोड पर मौजूद था। तभी अचानक कुछ अज्ञात युवक वहां पहुंचे और उन्होंने तेजपाल सिंह पर हमला बोल दिया। पहले तो आरोपियों ने तेजपाल के साथ जमकर मारपीट की जिसके बाद उन्होंने गोली चलाकर उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी हमलावर मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। एसएसपी अंकुर गुप्ता ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक की कुछ युवकों से पुरानी रंजिश थी जो इस हत्या की मुख्य वजह हो सकती है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। अंकुर गुप्ता ने यह भी बताया कि दोपहर तीन बजे एक सफेद स्विफ्ट कार में आए लोगों ने हमला किया।

अनुमान है कि कार में तीन से चार लोग थे। प्रारंभिक अनुमानों के अनुसार हमलावर तेजपाल को पहले से जानते थे। जांच में यह बात सामने आई है कि हत्या में हनी रूमी और उसके तीन से चार साथी शामिल हो सकते हैं जो गांव रूमी के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इन सभी आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।

Prev Article
दिल्ली पुलिस की 7 महीने की गर्भवती कांस्टेबल ने भारोत्तलन चैंपियनशिप में जीती कांस्य पदक
Next Article
एशियाई चैंपियनशिप : रिकर्व तीरंदाज अंकिता और धीरज ने स्वर्ण पदक जीते

Articles you may like: