फिर चोट से आयी बाधा, इस सीजन में किसी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगी सिंधू

पीवी सिंधु ने सितंबर महीने से किसी भी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया।

By सौम्यदीप दे, Posted by: श्वेता सिंह

Oct 28, 2025 01:15 IST

चोट ठीक होने के बाद कुछ दिन पहले ही वापसी की थी। कुछ टूर्नामेंट में भी हिस्सा लिया था लेकिन वह वापसी सुखद नहीं रहा। पैर की चोट के कारण पीवी सिंधु ने सितंबर महीने से किसी भी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया। इस बार आधिकारिक रूप से इस सीजन को समाप्त कर दिया। बता दिया कि इस सीजन में वह किसी भी इवेंट में हिस्सा नहीं लेंगी। दाएं पैर की चोट के कारण डॉक्टर से सलाह करके ही सिंधु ने यह फैसला लिया है। उन्होंने सोमवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में यह खबर दी। उन्होंने और क्या बताया?

पिछले चार साल में इस बार तीसरी बार पीवी सिंधु सीजन के अंत से पहले ही समाप्त करने को मजबूर हुईं। चालू सीजन में आखिरी बार चाइना मास्टर्स सुपर 750 टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था लेकिन क्वार्टर फाइनल से ही बाहर हो गईं। इसके बाद पिछले दो महीनों में एक के बाद एक टूर्नामेंट मिस किए। इनमें आर्कटिक ओपन, डेनमार्क ओपन, फ्रेंच ओपन जैसे बड़े इवेंट शामिल हैं। इस बारे में सिंधु ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है।

उन्होंने लिखा, 'मेरी टीम के सदस्यों और चिकित्सक पारदीवाला के साथ सलाह करके ही मैंने 2025 के सभी बीडब्ल्यूएफ टूर इवेंट से हटने का फैसला लिया है। यूरोपीय लीग शुरू होने से पहले पैर में जो चोट लगी थी, वह अभी भी ठीक नहीं हुई है। पूरी तरह से रिकवरी के लिए ट्रेनिंग चल रही है। डॉक्टर वेन लंबार्ड, निशा रावत और चेतना के अधीन यह प्रक्रिया चल रही है। मेरे कोच इरवानशिया भी इस मामले में मदद कर रहे हैं। सबके समर्थन और प्रेम के लिए मैं अभिभूत हूं।'

हालांकि खेल प्रेमी 30 साल की इस एथलीट की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। चालू सीजन में सिंधु किसी भी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं पहुंच सकीं। इस बार चोट के कारण और भी झटका लगा।

Prev Article
जापान में होने वाली "जेएसकेए विश्व चैंपियनशिप 2025", में भारतीय एथलीट टीम प्रतिभा बिखेरने को तैयार
Next Article
एशियाई चैंपियनशिप : रिकर्व तीरंदाज अंकिता और धीरज ने स्वर्ण पदक जीते

Articles you may like: