🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

बांग्लादेश में नहीं दिखाए जाएंगे IPL के मैच ? मुस्तफिजुर के KKR से निकाले जाने के बाद लिया जा सकता है फैसला

बांग्लादेश सरकार देश में आईपीएल मैचों के प्रसारण को लेकर बड़ा फैसला कर सकती है। इसे लेकर बांग्लादेश के खेल मंत्रालय की तरफ से वहां के सूचना-प्रसारण मंत्रालय से अनुरोध भी किया जा चुका है।

By सौम्यदीप दे, Posted by: लखन भारती

Jan 04, 2026 12:24 IST

नई दिल्लीः बांग्लादेश में आईपीएल मैचों के प्रसारण पर बैन लग सकता है। खबर है कि इसे लेकर बांग्लादेश के सूचना-प्रसारण मंत्रालय से विशेष रूप से अनुरोध किया गया है। ये अनुरोध वहां के खेल मंत्रालय की तरफ से किया गया है, जिसके सलाहकार आसिफ नजरूल का कहना है कि वो बांग्लादेश क्रिकेट या उसके किसी खिलाड़ी की किसी भी तरीके की बेइज्जती बर्दाश्त नहीं करेंगे। इससे पहले खेल मंत्रालय की तरफ से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को T20 वर्ल्ड कप 2026 के मुकाबलों के वेन्यू में बदलाव करने के भी निर्देश दिए जाने की खबर है।

बांग्लादेश में नहीं होगा IPL मैचों का प्रसारण ?

बांग्लादेश के खेल मंत्रालय के सलाहकार डॉक्टर आसिफ नजरूल ने IPL से मुस्तफिजुर के बाहर किए जाने को लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि वो कड़े शब्दों में BCCI के फैसले की निंदा करते हैं। उन्होंने लिखा कि वो BCCI से ICC के सामने इस मसले पर स्पष्टीकरण की मांग करेंगे।

उन्होंने आगे लिखा कि वो अपने सूचना और प्रसारण मंत्री से अनुरोध करेंगे कि वो बांग्लादेश में IPL के मैचों का प्रसारण ना होने दें। आसिफ नजरूल का कहना है कि बांग्लादेश क्रिकेट या उसके किसी खिला़ड़ी बेइज्जती किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

BCB ने ICC और BCCI से मांगा स्पष्टीकरण

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ICC और BCCI को ईमेल कर उनसे मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर किए जाने पर स्पष्टीकरण की मांग की है, जिसका जिक्र आसिफ नजरूल ने अपने पोस्ट में भी किया है। इसके अलावा T20 वर्ल्ड कप के दौरान बांग्लादेश के खिलाड़ियों, फैंस और वहां की मीडिया की सुरक्षा को लेकर भी BCB ने अपने ईमेल में मांग की है।

बांग्लादेश के खेल मंत्रालय की तरफ से किए अपने पोस्ट में डॉक्टर आसिफ नजरूल ने भी कहा है कि T20 वर्ल्ड कप में भारत खेलने जाना बांग्लादेश के क्रिकेटरों के सुरक्षा के लिहाज से भी बेहतर नहीं है। ऐसे में उन्होंने BCB को निर्देश भी दिए कि वो ICC से बांग्लादेश के मुकाबले के वेन्यू बदलकर श्रीलंका शिफ्ट करने का अनुरोध करे। BCB ने इन बातों को लेकर ईमेल तो कर दिया है अब उस पर ICC की प्रतिक्रिया का इंतजार है।

Prev Article
PL-2026 से बाहर होंगे बांग्लादेशी मुस्तफिजुर रहमान ? भारी हंगामे के बीच BCCI का स्टेटमेंट

Articles you may like: