कोलकाता : आईएसएल के मैच कार्यक्रम को लेकर कई जानकारियाँ सामने आई हैं लेकिन वे अभी आधिकारिक नहीं हैं। इसकी वजह यह है कि 14 क्लबों में से कई अब तक अपना होम ग्राउंड तय नहीं कर पाए हैं। हालांकि 14 फरवरी को उद्घाटन मैच मोहनबागान सुपर जायंट खेलेगा क्योंकि वही पिछली बार की चैंपियन टीम है। नियम के अनुसार चैंपियन टीम ही उद्घाटन मैच खेलती है। क्लब आपस में चर्चा करके मैच कार्यक्रम तैयार कर रहे हैं। आज बुधवार को यह कार्यक्रम एआईएफएफ के अधिकारियों के पास जमा किया जाएगा। सब कुछ ठीक रहा तो कल 23 जनवरी को फेडरेशन आधिकारिक तौर पर अंतिम कार्यक्रम की घोषणा करेगा।
मुंबई और चेन्नइयिन ने अपने होम मैचों के लिए मैदान को लेकर संबंधित राज्य सरकारों से बातचीत करने का अनुरोध एआईएफएफ से किया था। फेडरेशन की ओर से दोनों राज्यों के स्टेडियम प्राधिकरणों को पत्र भेजा गया है। स्पोर्टिंग क्लब दिल्ली की टीम के लिए दिल्ली में ही मैच कराने की व्यवस्था फेडरेशन कर रहा है। पंजाब एफसी के मैच उत्तराखंड के देहरादून में हो सकते हैं। ओडिशा एफसी मंगलवार रात तक अपना होम ग्राउंड तय नहीं कर पाई थी। ओडिशा के स्टार विदेशी खिलाड़ी उगो बूमो ने क्लब के साथ अपना करार तोड़कर मलेशिया के सेलांगोर एफसी में शामिल हो गए हैं।
आई-लीग चैंपियन बनने के बाद इंटर काशी पहली बार आईएसएल में खेलेगा। वे अंतिम समय में अपनी टीम को मजबूत कर रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने तीन जाने-माने भारतीय फुटबॉलरों लेन, जयेश राणा और निशु कुमार को साइन कराया। इसके अलावा चार विदेशी खिलाड़ियों के रूप में लुईस तेरेस, सेर्खियो लामास, अल्फ्रेड प्लानास और दाविद ह्यूमानेस को टीम में शामिल किया है।